Coolie OTT Release: इस तारीख को ओटीटी पर आएगी कूली, कब और किस प्लेटफॉर्म पर देखें ये गैंगस्टर ड्रामा?
Coolie OTT Release Date रजनीकांत की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म वॉर 2 के साथ बड़े पर्दे पर टकराई थी। बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई कर रही इस फिल्म की अब ओटीटी रिलीज डेट फाइनली सामने आ चुकी हैं। कब और कहां आप ये मल्टीस्टारर फिल्म देख सकते हैं नीचे पढ़ें डिटेल्स
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। थलाइवा रजनीकांत की फिल्म 'कूली' को थिएटर में आए हुए महज अभी 10 दिन ही हुए हैं। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले थिएटर में रिलीज हुई इस फिल्म का आगाज बहुत ही जोरदार तरीके से हुआ था।
मूवी ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर धांसू ओपनिंग ली थी। वॉर 2 (War 2) को हर दिन की कमाई में पीछे छोड़ते हुए लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस मूवी ने देवरा, छावा सहित कई फिल्मों का ओवरसीज मार्केट और वर्ल्डवाइड कमाई में रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। 10 दिन के अंदर ही अब रजनीकांत-नागार्जुन और आमिर खान स्टारर इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट पर से भी पर्दा उठ चुका है। किस तारीख को और कौन से प्लेटफॉर्म पर ये कूली रिलीज होगी, नीचे पढ़ें पूरी डिटेल:
इस तारीख को OTT पर कूली देगी दस्तक?
रजनीकांत की मास ऑडियंस हैं। जब भी उनकी फिल्में रिलीज होती हैं, तो एक सेलिब्रेशन का माहौल बन जाता है। ओटीटी पर भी उनकी फिल्मों के लिए फैंस के अंदर उत्सुकता साफ तौर पर देखने को मिलती है। खास तौर पर उनकी फिल्म कूली के लिए तो कुछ ज्यादा ही है।
यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha Collection Day 30: 'नरसिम्हा' के आगे कूली-वॉर 2 खल्लास! 30वें दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर
फिल्मी बीट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये फिल्म अगले महीने ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ जाएगी।रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूवी को मेकर्स 11 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर देंगे।
Photo Credit- Instagram
कब और कहां देख सकते हैं कूली?
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीद लिए हैं और ये फिल्म भी इसी प्लेटफॉर्म पर आएगी। हालांकि, मेकर्स की तरफ से फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट पर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
Photo Credit- Instagram
कूली की कहानी की बात करें तो मूवी विशाखापत्तनम हार्बर पर तस्करी करने वाले गैंगस्टर पर आधारित है, जहां सायमन जेवियर और उसका खास आदमी दयालन के नेतृत्व में एक आपराधिक गिरोह सोने की तस्करी करते हैं। फिर देवा अपनी पुरानी माफिया गैंग को इकठ्ठा करता है और उसके बाद फिल्म में क्या कहानी है, इसके लिए आपको थिएटर में ये फिल्म देखनी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।