Chup Box Office Day 4: सोमवार को ठीक-ठाक रहा सनी देओल की फिल्म का सिलसिला, बस हुई इतनी ही कमाई
Chup Box Office Day 4 सनी देओल और दुलकर सलमान स्टारर फिल्म चुप लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। हालांकि सोमवार को फिल्म के कलेक्शन पर थोड़ा असर जरुर पड़ा और फिल्म महज बॉक्स ऑफिस पर इतना कलेक्शन कर पाई।

नई दिल्ली, जेएनएन। Chup Box Office Day 4: सनी देओल और दुलकर सलमान स्टारर फिल्म 'चुप' लगातार अच्छी कमाई कर रही है। 28 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वीकेंड पर लगभग 7.13 करोड़ की कमाई की। ये साइको थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आ रही हैं। हालांकि वीकेंड में जहां थिएटर में 'चुप' को देखने लोग पहुंचे, तो वहीं सोमवार को फिल्म के कलेक्शन पर काफी असर पड़ा। सनी देओल की फिल्म ने सोमवार को करोड़ों का नहीं बल्कि लाखों का बिजनेस किया है।
सोमवार को सनी देओल की फिल्म 'चुप' ने की इतनी कमाई
सोमवार को सनी देओल की फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में करोड़ों की दीवार पार नहीं कर सकी और आर बाल्की की ये मर्डर मिस्ट्री फिल्म सिर्फ 85 लाख पर ही सिमट के रह गई। हालांकि अपने बजट और वर्किंग डे के हिसाब से सनी देओल और दुलकर सलमान की इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन ठीक ठाक ही रहा।
View this post on Instagram
अब तक कुल की इतने करोड़ की कमाई
पहले दिन जहां फिल्म ने 3.06 करोड़ के साथ जबरदस्त कमाई की, तो वही दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ा और इस फिल्म ने 2.7 करोड़ का बिजनेस किया। तीसरे दिन रविवार को फिल्म एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना पायी और फिल्म ने 2 करोड़ कमाए, लेकिन चौथे दिन फिल्म के कलेक्शन ठीक ठाक रहा। अब तक फिल्म ने टोटल बॉक्स ऑफिस 7.98 करोड़ की अब तक की बॉक्स ऑफिस कमाई की है।
View this post on Instagram
लम्बे समय बाद इस फिल्म से सनी देओल ने की है वापसी
सनी देओल को बॉलीवुड में उनके एक्शन अवतार के लिए पसंद किया जाता है। ऐसे में जब ढाई किलो के हाथ के लिए फेमस सनी देओल बिग स्क्रीन पर आए, तो फैंस ने उन पर खूब प्यार बरसाया। फिल्म में उन्होंने पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई। सनी देओल के अलावा सीता रामम स्टार दुलकर सलमान के फिल्म में किरदार को काफी पसंद किया गया। यह फिल्म एक स्टार और समीक्षकों के बीच की कहानी को दर्शाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।