Chhaava Vs Pushpa 2: छावा ने कर डाला पुष्पा 2 का गेम ओवर! 9वें दिन कमाई में पीछे छोड़कर रचा इतिहास
Chhaava Day 9 Collection अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kushal) की फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है। 300 करोड़ के कलेक्शन की दहलीज पर खड़ी इस मूवी ने 9वें दिन बड़ा कारनामा किया है और कमाई के मामले में अल्लू अर्जुन के मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) को धूल चटा दी है। आइए मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Chhaava Box Office Collection Day 9: विक्की कौशल स्टारर मूवी छावा की रिलीज को पहला सप्ताह शानदार तरीके से गुजरा है। अब इस मूवी की कमाई का सिलसिला डबल डिजिट में रहा है।
वीकेंड पर एक बार फिर से छावा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में जबरदस्त उछाल आया है, जिसके दम पर 9वें दिन कमाई के मामले में छावा ने अल्लू अर्जुन की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2 का रिकॉर्ड तोड़ डाला है। आइए जानते हैं कि इस मूवी ने किस तरह से पुष्पा पार्ट को पीछे छोड़ दिया है।
छावा के आगे पुष्पा 2 भी फेल
14 फरवरी को छावा को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। ओपनिंग डे पर ताबड़तोड़ कमाई के जरिए ही इस मूवी ने ये साबित कर दिया था कि बॉक्स ऑफिस पर इसकी पार लंबी रहने वाली है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार दूसरे शनिवार यानी रिलीज के 9वें दिन निर्देशक लक्ष्मण उतेकर की इस ड्रामा पीरियड मूवी ने करीब 45 करोड़ का कारोबार किया है, जोकि काफी शॉकिंग हैं।
ये भी पढ़ें- Chhaava Vs Jawan: 'छावा' के आगे पस्त हुआ 'जवान'! छठे दिन कमाई में कर दिया खल्लास
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
दूसरी ओर 9वें दिन कमाई के मामले में छावा से पुष्पा 2 की तुलना की जाए तो अल्लू अर्जुन की मूवी 9वें दिन लगभग 37 करोड़ का कारोबार किया था। इस आधार पर छावा पुष्पा द रूल से कोसों आगे निकल गई है और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में इतिहास रच दिया है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
इसके अलावा शुक्रवार की तुलना में छावा के शनिवार के कलेक्शन में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। बता दें कि 8वें दिन विक्की कौशल की इस मूवी ने करीब 24 करोड़ का बिजनेस किया था और 9वें दिन ये आंकड़ा लगभग दोगुना हो गया है। सिर्फ पुष्पा 2 ही नहीं बल्कि इससे पहले छठे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में छावा ने शाह रुख खान की जवान को भी पटखनी दी थी।
300 करोड़ की तरफ छावा
9 दिन में छावा को नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 290 करोड़ के आस-पास पहुंच गया है। इस बात की पक्की गारंटी है कि 10वें दिन रविवार को ये फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा बड़े आराम से पार कर लेगी। इसके साथ ही छावा विक्की कौशल के एक्टिंग करियर की पहली फिल्म बनेगी, जो बॉक्स ऑफिस पर ट्रिपल सेंचुरी लगाएगी। इससे पहले ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में छावा एक्टर के करियर की सबसे बड़ी मूवी बन चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।