Chhaava Collection Day 20: क्या करके मानेगा छावा! 20 दिन बाद भी कलेक्शन में नहीं पड़ा कोई फर्क, जमकर छापे नोट
Chhaava Box Office Collection Day 20 विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर छावा की बॉक्स ऑफिस पर कमाई देखकर एक बात साबित हो चुकी है। फिल्म लगातार कमाई के मामले में बहुत बढ़िया कलेक्शन कर रही है। दो हफ्ते पूरे होने के बाद भी इसका कलेक्शन डबल डिजिट में हो रहा है। वहीं अब इसके 20वें दिन के अर्ली ट्रेंड्स भी आ चुके हैं।
एंटरटेमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आजकल सिनेमा का जो दौर चल रहा है उसमें ज्यादातर हॉरर या फिर कॉमेडी मूवीज ही चलती हैं। वहीं आज के जमाने में अगर कोई बायोपिक या ऐतिहासिक मूवी की बात करे तो लोगों को डाउट ही रहता है कि फिल्म सफल होगी या नहीं। लोग कहते हैं कि “ऐतिहासिक फिल्में अब काम नहीं करतीं”? खैर, विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने इन सभी बातों को खोखला साबित कर दिया।
क्लाइमेक्स सीन ने लोगों को किया इमोशनल
सिनेमाघरों में 20 दिनों के बाद भी छावा हिलने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म अभी भी बुलंदियों पर है और कमाई के मामले में रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। दर्शकों को फिल्म की कहानी तो पसंद आई ही, क्लामेक्स सीन ने लोगों को इमोशनल भी किया। छावा के स्क्रीन पर आने के बाद से ही यह शानदार कारोबार कर रही है। 20वें दिन भी फिल्म अभी बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी प्रतिस्पर्धा नहीं होने के कारण, धमाकेदार कलेक्शन कर रही है।
यह भी पढ़ें: Chhaava Collection Day 19: छावा के लिए शुभ रहा मंगल! वीक डे में अचानक से कमाई का बदल गया गणित
कितना रहा छावा के 20वें दिन का कलेक्शन
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के अनुसार, छावा ने मंगलवार को 5.4 करोड़ रुपये कमाए। वहीं अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक 20वें दिन फिल्म 4.55 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 476.45 करोड़ रुपये हो गया है।
500 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी फिल्म?
छावा घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है। यह पिछले साल की स्त्री 2 के बाद दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स बैनर के तहत इस बेंचमार्क को छूने वाली दूसरी फिल्म भी बन जाएगी। फिल्म ने पहले हफ्ते 219.25 करोड़ का कलेक्शन किया था और दूसरे हफ्ते में ये कलेक्शन 180.25 करोड़ रुपये था।
छावा में नजर आए अन्य कलाकार
लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास छावा का रूपांतरण है। छावा हिंदू राजा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन,उनके शासनकाल में हिंदवी स्वराज के विस्तार और मुगल सम्राट औरंगजेब के हाथों उनकी मृत्यु पर केंद्रित है। फिल्म में विक्की कौशल ने संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। इसके अलावा रश्मिका मंदाना येसूबाई और अक्षय खन्ना औरंगजेब के किरदार में नजर आए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।