Chhaava Collection Day 19: छावा के लिए शुभ रहा मंगल! वीक डे में अचानक से कमाई का बदल गया गणित
Chhaava Box Office Day 19 विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म छावा इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। वीक डे में भी ये मूवी कमाई के मामले में किसी भी तरह से हार मानती हुई नजर नहीं आ रही है। रिलीज के 19वें दिन एक बार फिर से छावा के कलेक्शन में फेरबदल देखने को मिला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Chhaava Box Office Collection Day 19: ड्रामा पीरियड फिल्म छावा जल्द ही रिलीज का तीसरा सप्ताह पूरा कर लेगी। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई के मामले में विक्की कौशल की छावा की हार मानने को तैयार नहीं है। वीक डे में किसी भी तरह से ये मूवी पीछे हटते हुए नजर नहीं आ रही है।
रिलीज के 19वें दिन एक बार फिर से छावा के कलेक्शन में भारी उछाल देखने को मिला है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है। आइए जानते हैं कि तीसरे मंगलवार को छावा ने कितने करोड़ का कारोबार किया है।
छावा ने छापे इतने करोड़
तीसरे वीकेंड के बाद निर्देशक लक्ष्मण उतेकर की फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर डबड डिजिट से सिंगिल डिजिट में आ गई है। लेकिन 19वें दिन छावा ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ी ली है और हैरान करने वाली कमाई करके दिखाई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के तीसरे मंगलवार को विक्की कौशल की छावा ने करीब 6 करोड़ का बिजनेस कर लिया है, जोकि सोमवार की तुलना में थोड़ी कम रही है।
ये भी पढ़ें- Chhaava Vs Pushpa 2: तांडव मचाने वाली छावा ने पुष्पा 2 के सामने झुकाया सिर, इस रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गई मूवी
छावा के इस प्रदर्शन को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि अभी सिनेप्रेमियों के ऊपर से इस मूवी का फितूर नहीं उतरा है और आने वाले दिनों में ये फिल्म कमाई में कारनामा करती हुई दिखाई देगी। 19वें दिन के इनकम को जोड़ दिया जाए तो अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर छावा का नेट कलेक्शन 486 करोड़ के आस-पास हो गया है।
इसके साथ ही अब छावा न सिर्फ विक्की कौशल के एक्टिंग करियर, बल्कि ड्रामा पीरियड लीक की मूवीज में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। कुल मिलाकर कहा जाए तो ऐतिहासिक मूवीज के आधार पर छावा ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है।
इन ऐतिहासिक कहानी वाली फिल्मों ने की बंपर कमाई
छावा से पहले भी बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक कहानी वाली मूवीज का दबदबा रहा है। जिन्होंने कमाई के मामले में कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है। उनकी लिस्ट इस प्रकार है-
-
छावा- 486 करोड़*
-
पद्मावत- 302 करोड़
-
तान्हाजी- 280 करोड़
-
बाजीराव मस्तानी- 184 करोड़
इस तरह से छावा इन सभी फिल्मों को अपनी बंपर कमाई से कोसों पीछे छोड़ दिया है। मराठा वीर छत्रपति संभाजी महाराज के साहस की कहानी वाली इस मूवी को दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया है।
ये भी पढ़ें- Chhaava Worldwide Collection: छावा ने 'सुल्तान' पर नहीं खाया रहम! सलमान को पछाड़ विक्की ने बनाया एक और रिकॉर्ड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।