Chhaava Box Office Collection Day 18: तीसरे मंडे टेस्ट में 'छावा' फेल या पास? चौंका देंगे कमाई के आंकड़े
Chhaava Box Office Day 18 ड्रामा पीरियड फिल्म छावा का बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन जारी है। धमाकेदार तीसरा वीकेंड बीतने के बाद विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ने तीसरे मंडे टेस्ट में भी बाजी मार ली है और हैरान करने वाली कमाई कर डाली है। आइए जानते हैं कि 18वें दिन छावा ने कितने करोड़ का कारोबार किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Chhaava Collection Day 18: इस साल की सबसे बेहतरीन फिल्म के तौर पर विक्की कौशल की मूवी छावा ने अपनी छाप छोड़ी है। बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी ने धमाकेदार प्रदर्शन करके कामयाबी का एक नया अध्याय लिखा है। तीसरा वीकेंड भी छावा के लिए कलेक्शन के लिहाज से काफी शानदार गुजरा है।
वहीं तीसरे सोमवार को भी इस ड्रामा पीरियड फिल्म की कमाई पर कोई ब्रेक लगता हुआ नजर नहीं आया है। आइए जानते हैं कि रिलीज के 18वें दिन छावा ने कितने करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।
18वें दिन छावा ने इतना करोड़ का बिजेनस
बीते 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली छावा ने 17वें दिन तक लगातार डबल डिजिट में बॉक्स ऑफिस पर कारोबार किया। लेकिन 18वें दिन कमाई के सारे समीकरण बदल गए हैं और मूवी की इनकम सिंगिल डिजिट में आ गई है। हालांकि, कमाई के आंकड़े इतने कम नहीं हुए हैं, जो छावा के खराब प्रदर्शन की गवाही दें।
ये भी पढ़ें- Chhaava Box Office Record: छावा ने इन 7 फिल्मों का किया सूपड़ा साफ, तीसरे संडे की कमाई में पछाड़कर बनी नंबर-1
फोटो क्रेडिट- एक्स
दरअसल सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 18वें दिन छावा ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 9 करोड़ का कलेक्शन किया है, जोकि तीसरे मंडे के लिहाज से ठीकठाक माना जा रहा है। रविवार की तुलना बेशक फिल्म की कमाई में करीब 17 करोड़ की कटौती देखने को मिली है। इसके बावजूद घरेलू बॉक्स ऑफिस पर छावा का नेट कलेक्शन 480 करोड़ के करीब पहुंच गया है और जल्द ही ये मूवी 500 करोड़ का जादुई आंकड़ा भी छू लेगी।
छावा प्रतिदिन कलेक्शन ग्राफ
-
पहला दिन- 33.10 करोड़
-
दूसरा दिन- 39.30 करोड़
-
तीसरा दिन- 49.03 करोड़
-
चौथा दिन- 24.10 करोड़
-
पांचवां दिन- 25.75 करोड़
-
छठा दिन- 32.40 करोड़
-
सातवां दिन- 21.60 करोड़
-
आठवां दिन- 24.03 करोड़
-
नौवां दिन- 44.10 करोड़
-
10वां दिन- 41.10 करोड़
-
11वां दिन- 19.10 करोड़
-
12वां दिन- 19.23 करोड़
-
13वां दिन- 25.02 करोड़
-
14वां दिन- 13.60 करोड़
-
15वां दिन- 13.30 करोड़
-
16वां दिन- 22.50 करोड़
-
17वां दिन- 25 करोड़
-
18वां दिन- 9 करोड़
-
टोटल- 481 करोड़
ये सप्ताह छावा के लिए बेहद खास और अहम रहने वाला है क्योंकि इस वीक के अंत इस फिल्म की पूरी कोशिश 500 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने पर रहेगी।
ये भी पढ़ें- Chhaava Box Office Day Collection 17: छा गया छावा! तीसरे रविवार की कमाई करेगी हैरान, दोगुनी रफ्तार से छापे नोट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।