Chhaava Box Office Record: छावा ने इन 7 फिल्मों का किया सूपड़ा साफ, तीसरे संडे की कमाई में पछाड़कर बनी नंबर-1
Chhaava Box Office Collection फिल्म छावा की रिलीज को 17 दिन का समय बीत गया है और ये मूवी कलेक्शन के मामले में बॉक्स ऑफिस पर हार मानने को तैयार नहीं है। रिलीज के तीसरे संडे में कमाई के मामले में अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की इस मूवी ने 7 बड़ी फिल्मों को धूल चटाते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड बना डाला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Chhaava Box Office Collection: 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली ड्रामा पीरियड छावा ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। पहले दिन से इस मूवी ने धुआंधार कमाई करते हुए बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा की कई बड़ी-बड़ी फिल्मों को मात दी है।
ये सिलसिला रिलीज के 17वें दिन भी जारी रहा है, क्योंकि तीसरे रविवार को कमाई के मामले में अभिनेत विक्की कौशल की छावा एक बार फिर से 7 फिल्मों का सुपड़ा साफ कर दिया है।
छावा ने इन फिल्मों को छोड़ दिया पीछे
जिस दिन से छावा रिलीज हुई उस दिन से लेकर अब तक फिल्म लगातार डबल डिजिट में कमाई कर रही है। तीसरे संडे को भी इस मूवी ने इसी तरह का कारनामा करके दिखाया है। रिलीज के 17वें दिन छावा ने करीब 27 करोड़ का बंपर कलेक्शन किया है, जोकि तीसरे संडे किसी भी भारतीय फिल्म का सबसे अधिक कमाई का आंकड़ा है। आइए जानते हैं कि छावा ने किन फिल्मों को पीछे छोड़ा है।
ये भी पढ़ें- Chhaava Box Office Day Collection 17: छा गया छावा! तीसरे रविवार की कमाई करेगी हैरान, दोगुनी रफ्तार से छापे नोट
फोटो क्रेडिट- एक्स
तीसरे संडे कमाई में अव्वल निकली छावा
-
छावा (Chhaava)- 27 करोड़
-
पुष्पा 2 (Pushpa 2)- 27 करोड़
-
स्री 2 (Stree 2)- 22 करोड़
-
बाहुबली 2 (Baahubali 2)- 17 करोड़
-
गदर 2 (Gadar 2)- 16 करोड़
-
जवान (Jawan)- 15 करोड़
-
एनिमल (Animal)- 13 करोड़
-
पठान (Pathaan)- 13 करोड़
अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों छावा लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में बड़ी-बड़ी फिल्मों को रिकॉर्ड को धराशायी करेगी।
500 करोड़ के क्लब में एंट्री लेगी छावा
17 दिन बाद विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा ने करीब 480 करोड़ का कारोबार कर लिया है। इस लिहाज से जल्द ही ये मूवी 500 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी। बता दें कि इस साल की सबसे अधिक कमाई करने के मामले में छावा ने इतिहास रच दिया है और 500 करोड़ के क्लब में एंट्री लेगे ये मूवी एक नई उपलब्धि हासिल करेगी।
छावा से पहले शाह रुख खान की पठान, जवान, राजकुमार राव स्त्री 2, रणबीर कपूर की एनिमल और सनी देओल की गदर 2 जैसी हिंदी मूवीज 500 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में सफल रही हैं। ऐसे में छावा का नाम भी इस फेहरिस्त में बहुत शामिल होने वाला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।