Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhaava vs Stree 2: स्त्री के आगे नहीं चला छावा का जोर, कमाई में यहां पीछे रह गई Vicky Kaushal की फिल्म!

    Chhaava Collection Day 20 छावा की रिलीज को 20 दिन का लंबा वक्त बीत गया है। हालांकि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की ये मूवी हार मानने को तैयार नहीं है। लेकिन रिलीज के 20वें दिन कमाई के मामले में छावा हॉरर कॉमेडी मूवी स्त्री 2 (Chhaava vs Stree 2) से पीछे रह गई है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Wed, 05 Mar 2025 10:06 PM (IST)
    Hero Image
    छावा और स्त्री 2 कलेक्शन रिपोर्ट (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Chhaava Box Office Collection Day 20: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा जल्द ही रिलीज का तीसरा सप्ताह पूरा कर लेगी। इतने समय में इस ड्रामा पीरियड मूवी ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में जमकर धूम मचाई है। वीक डे में भी छावा के बिजनेस में कोई खास कटौती देखने को नहीं मिली है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन रिलीज के 20वें दिन कमाई के मामले में छावा बीते साल आई मेगा ब्लॉकबस्टर हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 (Chhaava vs Stree 2) से पीछे रह गई है। आइए जानते हैं कि दोनों मूवीज की इनकम के आंकड़े क्या कहानी बयां करते हैं। 

    स्त्री के आगे हारा छावा

    14 अगस्त 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली स्त्री 2 (Stree 2) ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का जमकर बवंडर मचाया था। फिल्म ने लाइफटाइम 627 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था, जोकि अपने आप में बड़ा रिकॉर्ड माना जाता है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के 20वें दिन राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर स्त्री 2 ने करीब 5.65 करोड़ का कलेक्शन किया था। 

    ये भी पढ़ें- Chhaava Collection Day 20: क्या करके मानेगा छावा! 20 दिन बाद भी कलेक्शन में नहीं पड़ा कोई फर्क, जमकर छापे नोट

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    वहीं छावा 20वें दिन कमाई के मामले में स्त्री 2 का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही है। दरअसल सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के 20वें दिन छावा ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 5.55 करोड़ का अनुमानित कलेक्शन किया है, जोकि स्त्री 2 की तुलना में लगभग 10 लाख कम है। इस तरह से स्त्री के सामने छावा ने हार मान ली है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    हालांकि, जिस तरह से छावा की कमाई का सिलसिला चल रहा है, उसको मद्देनजर रखते हुए विक्की कौशल की ये मूवी हॉरर कॉमेडी मूवी स्त्री 2 को लाइफटाइम कलेक्शन में मात दे सकते हैं। कमाल की बात ये है कि इन दोनों मूवीज का निर्माण निर्माता दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले हुआ है। 

    छावा की टोटल कमाई हुई इतनी 

    वीर मराठा छत्रपति संभाजी महाराज की बहादुरी की कहानी का परिचय देने वाली फिल्म छावा को 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। तब से ये मूवी बुलैट ट्रेन पर सवार हो धड़ाधड़ नोट छाप रही है। ओपनिंग वीकेंड में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली छावा ने अब तक रिलीज के 20 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस नेट 490 करोड़ का बिजनेस कर लिया है, जोकि काफी बड़ी बात है।

    ये भी पढ़ें- Chhaava के हल्ले के बीच चुपचाप इस साउथ फिल्म का नोटों से भरा खाता, 12वें दिन उड़ाया बॉक्स ऑफिस पर गर्दा