Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Captain America Box Office Day 3: छावा की सुनामी में चुपके से कैप्टन अमेरिका ने मारी बाजी, संडे को की इतनी कमाई

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 08:15 AM (IST)

    Captain America Box Office Collection Day 3 हॉलीवुड फिल्म कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड का भारत में भी जलवा दिखाई दे रहा है। एंथनी मैकी स्टारर मूवी कैप्टन अमेरिका ने छावा की आंधी के बीच भी करोड़ों में कमाई की है। चलिए आपको बताते हैं कि कैप्टन अमेरिका ने छावा के कहर के बीच बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।

    Hero Image
    कैप्टन अमेरिका ने तीसरे दिन की बंपर कमाई। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Captain America Brave New World Box Office Collection Day 3: हॉलीवुड फिल्मों का क्रेज भारतीय दर्शकों पर सालों से देखने को मिल रहा है और मार्वल कॉमिक्स के चाहने वालों के तो क्या कहने। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स यानी MCU की करीब 34 फिल्में आ चुकी हैं और सभी को भारत में भी खूब पसंद किया गया है। अब एमसीयू की 35वीं फिल्म धमाल मचा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दिनों भारतीय सिनेमाघरों में कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड का जलवा देखने को मिल रहा है। यह कैप्टन अमेरिका फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है, जिसमें मेन लीड हीरो के रूप में एंथनी मैकी (Anthony Mackie) नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी भी नई है। ऐसे में नए कैप्टन अमेरिका को भारतीय जनता ने कितना पसंद किया है, इसका अंदाजा बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट से साफ लगाया जा सकता है।

    कैप्टन अमेरिका का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    हॉलीवुड की मच अवेटेड सुपरहीरो फिल्म कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड को अच्छी-खासी रिव्यू मिली है। क्रिटिक्स और ऑडियंस ने फिल्म की रिलीज के बाद मिक्स रिएक्शन दिया। वर्ल्डवाइड करोड़ों में खेल रही कैप्टन अमेरिका ने भारतीय ऑडियंस को भी अपना दीवाना बनाया है। पहले दिन इस फिल्म ने 4 करोड़ रुपये से ज्यादा के साथ ओपनिंग की थी और यह नंबर घटने की बजाय बढ़े हैं।

    यह भी पढ़ें- Captain America Box Office Day 2: 'छावा' के खौफ से नहीं बच पाया 'कैप्टन अमेरिका', वीकेंड पर फिल्म का हुआ ये हाल

    Photo Credit - X

    4 प्रतिशत बढ़ी कैप्टन अमेरिका की कमाई

    कैप्टन अमेरिका 4 ने रविवार को शनिवार से ज्यादा का कारोबार किया है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, एंथनी मैकी की फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन 4.32 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। वहीं, दूसरे दिन यह आंकड़ा महज 4.15 करोड़ रुपये था। रविवार को करीब 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि, छावा की सुनामी के बीच कैप्टन अमेरिका का इतना कारोबार भी ठीक-ठाक है। इन दिनों भारतीय सिनेमाघरों में विक्की कौशल, अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा तूफानी रफ्तार से कमाई कर रही है। इसने ओपनिंग से ज्यादा तीसरे दिन 50 करोड़ रुपये की कमाई की है। 

    captain america movie

    Photo Credit - X

    बात करें कैप्टन अमेरिका की कास्ट तो फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म में एंथनी मैकी, डैनी रैमीरेज, टिम ब्लेक नेल्सन, हैरिसन ने मुख्य भूमिका निभाई है। 

    यह भी पढ़ें- Captain America 4 Box Office Day 1: 'छावा पर भारी पड़ी कैप्टन अमेरिका? पहले ही दिन हॉलीवुड मूवी ने की बंपर कमाई