Captain America Box Office Day 2: 'छावा' के खौफ से नहीं बच पाया 'कैप्टन अमेरिका', वीकेंड पर फिल्म का हुआ ये हाल
Captain America Brave New World Box Office Collection Day 2 कैप्टन अमेरिका फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड का भारत में विक्की कौशल की फिल्म छावा के साथ क्लैश हुआ है। फिल्म ने पहले दिन तो ठीक-ठाक कलेक्शन किया था। अब जानते है कि एंथनी मैकी की हॉलीवुड मूवी ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन कैसा बिजनेस किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मार्वल कॉमिक्स के शौकीन के लिए बीता शुक्रवार खास रहा, क्योंकि हॉलीवुड की मच अवेटेड मूवी कैप्टन अमेरिका का चौथा पार्ट यानी कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड (Captain America Brave New World) सिनेमाघरों में रिलीज हुई। विदेशों के साथ भारत में भी इस सुपरहीरो के कम चाहने वाले नहीं हैं।
भारतीय दर्शक भी लंबे समय से कैप्टन अमेरिका 4 (Captain America 4) का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार 14 फरवरी को सिनेमाघरों में हॉलीवुड फिल्म ने दस्तक दी और पहले ही दिन फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की।
धीमी शुरुआत के साथ आगे बढ़ी कैप्टन अमेरिका
यूं तो हॉलीवुड फिल्मों का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर राज चलता है, लेकिन कैप्टन अमेरिका के साथ मामला थोड़ा उलटा हो गया है। इसकी वजह शायद विक्की कौशल की फिल्म छावा (Chhaava) हो सकती है। कैप्टन अमेरिका छावा के साथ मुकाबला नहीं कर पा रहा है। पहले दिन जूलियस ओनाह के निर्देशन में बनी हॉलीवुड फिल्म ने 4.3 करोड़ रुपये से खाता खोला था।
यह भी पढ़ें- Captain America 4 Box Office Day 1: 'छावा पर भारी पड़ी कैप्टन अमेरिका? पहले ही दिन हॉलीवुड मूवी ने की बंपर कमाई
शनिवार को कैप्टन अमेरिका का कलेक्शन
वीकेंड पर जहां फिल्मों की कमाई बढ़ती है, वहीं कैप्टन अमेरिका को लाखों की चपत लगी है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, एंथनी मैकी स्टारर मूवी का दूसरे दिन शनिवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिंगल डे कलेक्शन सिर्फ 4 करोड़ रुपये रहा। अगर आंकड़े सही हुए तो कमाई में करीब 3 लाख रुपये की गिरावट आई है।
छावा ने मार ली बाजी
दूसरी ओर कैप्टन अमेरिका के साथ रिलीज हुई छावा ने धमाल मचा दिया है। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ने पहले दिन 33.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई 36.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके सही नंबर्स कम या ज्यादा भी हो सकते हैं। बहरहाल, फिल्म ने दो दिन के अंदर करीब 70 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।
Photo Credit - Instagram
बात करें कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड की तो फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म में नए कैप्टन अमेरिका के रूप में एंथनी मैकी दिख रहे हैं। एंथनी सैम विल्सन की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक नापाक वैश्विक साजिश के पीछे का कारण पता लगाने के मिशन पर जुट जाता है। फिल्म में डैनी रैमीरेज, टिम ब्लेक नेल्सन, हैरिसन फोर्ड भी अहम भूमिका में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।