Captain America Brave New World: फैंस की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरी कैप्टन अमेरिका? सामने आया फर्स्ट रिएक्शन
मार्वल स्टूडियोज की मोस्ट अवेटेड फिल्म कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड की स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस फिल्म में हॉलीवुड स्टार एंथनी मैकी ने कैप्टन अमेरिका की भूमिका निभाई है। फिल्म को जनता से मिक्स्ड रिव्यू मिले हैं। एक तरफ जहां कुछ फैंस को नए मार्वल की एंट्री पसंद नहीं आई वहीं कुछ को और एक्शन सीन्स की उम्मीद थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फैंस मार्वेल स्टूडियो के अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच मार्वल की "कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड" (Captain America: Brave New World) का फाइनली हॉलीवुड प्रीमियर कर दिया गया है। लोगों ने फिल्म के प्रति अपना पहला रिएक्शन भी दे दिया है। फिल्म को बहुत ही मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है।
फिल्म को दी मिली-जुली प्रतिक्रिया
फिल्म के ज्यादातर रिव्यू पॉजिटिव ही आए हैं कि कैसे एंथनी मैकी ने सैम विल्सन बनकर कैप्टन अमेरिका का कार्यभार संभालने और इसकी फ्रैंचाइजी को आगे बढ़ाया। हालांकि कई लोगों के मन में अभी भी कई सवाल रह गए क्योंकि वो और भी ज्यादा एक्शन सीक्वेंस देखना चाहते थे और मेन लीड में थोड़े बदलाव की उम्मीद कर रहे थे।
#CaptainAmericaBraveNewWorld both met & exceeded my low expectations.
You can feel the reshoots throughout the film & the main villain was a big miss.
But this is the most cohesive the MCU has felt since 2019. Sam has good chemistry w/ his partners & it can deliver the feels. pic.twitter.com/VPUsNxuXeT
— Sean Chandler (@kirkneverdied) February 12, 2025
यह भी पढ़ें: Oscars 2025: 97वें ऑस्कर के लिए Scarlett Johansson को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ये सेलेब्स भी मंच पर बिखेरेंगे जलवा
फैंस ने जाहिर की एक्साइटमेंट
कई यूजर्स जिन्होंने फिल्म की स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया उन्होंने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक एक्स यूजर ने लिखा, “#CaptainAmericaBraveNewWorld दोनों ही मेरी कम उम्मीदों पर खरे उतरे और उससे भी आगे निकल गए। आप पूरी फिल्म में रीशूट को महसूस कर सकते हैं और मेन विलेन का ना होना बहुत बड़ी चूक था। लेकिन यह 2019 के बाद से एमसीयू द्वारा महसूस की गई सबसे बड़ी एकजुटता है। सैम के पास अपने सहयोगियों के साथ अच्छी केमिस्ट्री है और यह देखने से पता चल रहा है।
बेहतरीन राइटिंग और डायरेक्शन
हालांकि एक दूसरे यूजर ने इसको लेकर पॉजिटिव प्रतिक्रिया दी। उसने कहा कि कैप्टन अमेरिका फ्रैंचाइजी ने बहुत अच्छा आकार लिया है। यूजन ने लिखा, “#CaptainAmericaBraveNewWorld साबित करता है कि सैम विल्सन #CaptainAmerica फिल्म का नेतृत्व कर सकते हैं। सुपरहीरो तत्वों के साथ मिश्रित एक राजनीतिक थ्रिलर के रूप में लेखन और अभिनय बहुत मजबूत है। संपूर्ण न होते हुए भी, यह बहुत आकर्षक और मनोरंजक था।"
यूजर ने कहा- बहुत अच्छी फिल्म
वाशिंगटन पोस्ट के मनोरंजन रिपोर्टर हर्ब स्क्रिब्नर ने एक्स पर "ब्रेव न्यू वर्ल्ड" की प्रशंसा करते हुए इसे "एब्सोल्यूट ब्लास्ट" कहा। कहानी काफी अच्छी है। मैंने जो उम्मीद की थी इस पर ये काफी खरी उतरी है। एक एमसीयू फिल्म की तरह महसूस हुआ जहां अन्य प्रोजेक्ट्स वास्तव में फिर से मायने रखते हैं। बहुत सारी एकजुटता।”
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।