Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office Report: आदिपुरुष के कलेक्शन गिरने का 'जरा हटके जरा बचके' को मिला फायदा, इतनी कमाई पर थम गई 'गदर'

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Wed, 21 Jun 2023 09:00 AM (IST)

    Box Office Report जून के महीने में बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। आदिपुरुष के कलेक्शन के गिरावट का फायदा विक्की सारा की फिल्म जरा हटके जरा बचके को मिला। बाकी फिल्मों का यहां जाने पूरा हाल।

    Hero Image
    Box Office Report Zara Hatke Zara Bachke Gets Benefit of Adipurush Collection Goes Down Know Total Collection/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर जून के महीने में तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। 2 जून को जहां विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर 'आदिपुरुष' सिनेमाघरों में रिलीज हुई, तो वहीं दूसरी तरफ 'गदर-एक प्रेम कथा' को 9 जून को री-रिलीज किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दोनों फिल्मों के अलावा 'द फ्लैश' और 'आदिपुरुष' ने 16 जून को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी। आदिपुरुष की रिलीज के बाद विक्की-सारा की फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन लक्ष्मण उतेरकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खुद को संभाल लिया है। सभी फिल्मों का वर्ल्डवाइड और इंडिया में कैसा हाल रहा है, यहां पर जाने पूरी रिपोर्ट।

    गिरते-गिरते संभल गई जरा हटके, जरा बचके

    मिडिल क्लास परिवार और पति-पत्नी के बीच होने वाली तू-तू, मैं-मैं की कहानी को लक्ष्मण उतेकर ने बहुत ही खूबसूरती से पर्दे पर उतारा था। विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही थी।

    हालांकि, प्रभास और कृति की फिल्म 'आदिपुरुष' की रिलीज से विक्की-सारा की फिल्म की कमाई पर असर जरूर पड़ा था। लेकिन अब एक बार 'जरा हटके, जरा बचके' बॉक्स ऑफिस पर फिर से संभल गई है।

    इस फिल्म ने 19वें दिन मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर सिंगल डे 1 करोड़ के लगभग कलेक्शन किया। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन 70.47 करोड़ और दुनियाभर में 92 करोड़ का हुआ है।

    गदर- एक प्रेम कथा की टोटल हुई इतनी कमाई

    गदर 2 की रिलीज से पहले मेकर्स ने एक बहुत ही बढ़िया स्ट्रेटेजी बनाई। उन्होंने सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर-एक प्रेम कथा' को सिनेमाघरों में री-रिलीज किया। 22 साल बाद भी फिल्म के लिए वही क्रेज ऑडियंस में देखने को मिला।

    22 साल पहलेसाल 2001 में 70 से 80 करोड़ के बीच बिजनेस करने वाली इस फिल्म ने 'आदिपुरुष' की रिलीज से पहले-पहले लगभग 2 करोड़ 90 लाख का टोटल कलेक्शन किया है, जोकि री-रिलीज के हिसाब से काफी अच्छा है। हालांकि, अब इस फिल्म की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर थम चुकी है और अब कोई कलेक्शन सामने नहीं आ रहा है।

    द फ्लैश का ने दुनियाभर में की इतनी कमाई

    द फ्लैश वर्ल्डवाइड रिलीज हुई। इस हॉलीवुड फिल्म को इंडिया में भी रिलीज किया गया। इस फिल्म की रिलीज के बाद इंडिया ने नेट 19.63 करोड़ का बिजनेस किया। इसके अलावा दुनियाभर में फिल्म की कमाई काफी अच्छी हुई। फिल्म ने टोटल 1150 करोड़ का बिजनेस किया।