Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office Report: 'आदिपुरुष' की रिलीज ने जरा हटके जरा बचके को दिया बड़ा झटका, 'गदर-2' और 'द फ्लैश' का ऐसा हाल

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Tue, 20 Jun 2023 11:39 AM (IST)

    Box Office Report बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्मों जरा हटके जरा बचके आदिपुरुष और गदर एक प्रेम कथा के बीच कड़ी टक्कर है। हालांकि प्रभास-कृति की फिल्म ने आते ही विक्की-सारा की फिल्म के कलेक्शन को हिला दिया है। यहां पर पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

    Hero Image
    Box Office Report Zara Hatke Zara Bachke Collection Drop After Adipurush Release /Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Box Office Report: बॉक्स ऑफिस बीते महीने की तरह इस बार भी कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। 2 जून को रिलीज हुई फिल्म 'जरा हटके, जरा बचके' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही थी, लेकिन इस बीच ही एक बार फिर से सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर-एक प्रेम कथा' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म को री-रिलीज के बाद भी फैंस का बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिला। इसके बाद 16 जून को रिलीज फिल्म 'आदिपुरुष' ने विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके, जरा बचके' को तगड़ा झटका दिया। बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को कैसा रहा सभी फिल्मों का हाल, यहां पर पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

    आदिपुरुष के आते ही धीमी हुई विक्की-सारा की फिल्म

    आदिपुरुष की रिलीज के बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया। फिल्म ने तीन दिनों में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया। इस फिल्म की रिलीज के बाद अब तक अच्छा बिजनेस कर रही 'जरा हटके, जरा बचके' के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली।

    सारा-विक्की की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 18 दिनों में महज 92 करोड़ की कमाई की है, जबकि इंडिया में फिल्म ने टोटल 69. 39 करोड़ का नेट बिजनेस किया है। विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ने ग्रॉस मार्किट में 81 करोड़ के लगभग बिजनेस किया है। फिल्म ने सोमवार को सिंगल डे पर 1.08 करोड़ की कमाई की है।

    गदर-एक प्रेम कथा का हुआ इतना कलेक्शन

    सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' का क्रेज आज भी फैंस के बीच है। इस फिल्म को 9 जून को थिएटर में री-रिलीज किया गया था। फिल्म की रिलीज ने कई बड़ी-बड़ी फिल्मों को कमाई के मामले में 22 साल बाद भी टक्कर दी।

    हालांकि, फिल्म केवल सात दिनों तक ही थिएटर में अपना जादू बिखेर पाई। सकीना और तारा की जोड़ी ने दर्शकों का दोबारा दिल जीता। फिल्म ने सात दिनों में 2.22 करोड़ की टोटल कमाई की थी। इसके अलावा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 10 दिनों में 2 करोड़ 90 लाख की टोटल कमाई कर ली है, जोकि काफी अच्छी है।

    द फ्लैश की टोटल हुई इतनी कमाई

    हॉलीवुड फिल्म 'द फ्लैश' की रिलीज की वजह से आदिपुरुष को IMAX में नहीं रिलीज किया गया। द फ्लैश का इंडिया में तो बिजनेस ठीक ठाक ही रहा। इस फिल्म ने इंडिया में अब तक टोटल 18.24 करोड़ की कमाई की, जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म सफलता के झंडे गाड़ रही है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड टोटल 1065 करोड़ की कमाई कर ली है।