Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office Report: सत्यप्रेम की कथा के आगे विद्या बालन की नीयत ने टेके घुटने, जानिए बॉक्स ऑफिस का पूरा हाल

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Tue, 11 Jul 2023 08:59 AM (IST)

    Box Office Report सिनेमाघरों में इस वक्त कई बड़ी फिल्मों के बीच टक्कर है। जून के महीने में रिलीज फिल्में सत्यप्रेम की कथा जरा हटके जरा बचके 1920 हॉरर ऑफ द हार्ट सहित फिल्में अब भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही हैं तो वहीं जुलाई रिलीज नीयत ने चार दिनों में अब तक कितनी कमाई की यहां पर जानिए पूरी रिपोर्ट।

    Hero Image
    Box Office Report Satyaprem Ki Katha Beat Vidya Balan Neeyat on Monday Adipurush Zara Hatke Zara Bachke/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर जून और जुलाई के महीने में कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। बीते महीने जहां आदिपुरुष, जरा हटके जरा बचके और सत्यप्रेम की कथा ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी, तो वहीं जुलाई में विद्या बालन की फिल्म 'नीयत' और विवादित फिल्म '72 हूरें' सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' 30 दिन भी खुद को नहीं संभाल सकी। इसके अलावा कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' की कमाई के आगे विद्या बालन की नीयत का टिकना बेहद मुश्किल हो रहा है। बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म का हाल कैसा रहा, यहां पर पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

    सत्यप्रेम की कथा ने 12 दिनों में की इतनी कमाई

    कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की ओपनिंग तो काफी अच्छी हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई उम्मीद से काफी कम हो रही है। 12वें दिन सोमवार को सत्यप्रेम की कथा ने बॉक्स ऑफिस पर 1.8 करोड़ का सिंगल डे बिजनेस किया, जबकि रविवार को फिल्म ने 5.25 करोड़ की सिंगल डे कमाई की थी।

    ये फिल्म 'आदिपुरुष' के बाद अब हालिया रिलीज फिल्मों 'नीयत' और 'सत्यप्रेम की कथा' को बॉक्स ऑफिस पर मात देने में कामयाब रही। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 67.86 करोड़ और वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है।

    विद्या बालन की फिल्म 'नीयत' का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल

    विद्या बालन इंडियन सिनेमा की वह अभिनेत्री हैं, जिन्होंने 'डर्टी पिक्चर' से लेकर 'कहानी' तक जैसी कई वुमन ओरिएंटेड फिल्मों का भार अपने कंधे पर लिया और इन मूवीज ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया। एक बार फिर से विद्या बालन फिल्म 'नीयत' के साथ सिनेमाघरों में जासूस बनकर लौटी हैं, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है।

    7 जुलाई को रिलीज इस फिल्म ने चौथे दिन पर महज 4.68 करोड़ का टोटल बिजनेस किया। फिल्म ने इंडिया में अब तक 4.68 करोड़ का नेट कलेक्शन और वर्ल्डवाइड 5 करोड़ का कलेक्शन किया है।

    जरा हटके जरा बचके-आदिपुरुष और 1920 का ऐसा रहा हाल

    आदिपुरुष और जरा हटके जरा बचके का बॉक्स ऑफिस पर अब सफर बॉक्स ऑफिस पर खत्म हो चुका है। प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' अब सिनेमाघरों से हट चुकी है। इस फिल्म ने हिंदी में 147 करोड़, तेलुगु में 132.16 करोड़ का बिजनेस किया।

    इंडिया में फिल्म ने टोटल 286 करोड़ कमाए। इसके अलावा विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की बात करें तो इस फिल्म ने इंडिया में 87. 59 करोड़ और वर्ल्डवाइड 114.5 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया है। इसके अलावा अविका गौर ने इंडिया में टोटल 4.60 करोड़ और वर्ल्डवाइड 17.11 करोड़ का टोटल बिजनेस किया है।