Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर पोन्नियिन सेल्वन 2 का शंखनाद, KKBKKJ और भोला का हुआ ये हालत

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sat, 29 Apr 2023 11:16 AM (IST)

    Box Office Report मार्च और अप्रैल के महीने में बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुईं। इनमें से कुछ ने दर्शकों का ढेर सारा मनोरंजन किया तो कुछ की हालत खस्ता है। आइये जानते हैं किस फिल्म ने कितनी कमाई कर ली।

    Hero Image
    Box Office Report of KKBKKJ, Dasara and PS 2

    नई दिल्ली, जेएनएन। Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते मणिरत्नम की बहुचर्चित फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' रिलीज हुई। इसके पहले सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' ने थिएटर्स में एंट्री लेकर दर्शकों के एंटरटेनमेंट की जिम्मेदारी अपने जिम्मे ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, फिल्म का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उस अनुसार नहीं रहा, जैसा कि फैंस के क्रेज को देखने के बाद उम्मीद रही। उधर, कछुए की चाल से बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ने वाली 'भोला' 100 करोड़ के करीब पहुंच गई है। आइये एक नजर डालते हैं हालिया रिलीज कुछ फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर।

    पोन्नियिन सेल्वन 2

    करीब 500 करोड़ के बजट में बनी 'पोन्नियिन सेल्वन' 1955 के मशहूर लेखक कल्कि कृष्णमूर्ति के इसी नाम से आई नॉवेल पर आधारित कहानी है। ऐश्वर्या राय बच्चन, चियान विक्रम और अन्य स्टार्स की अदाकारी से सजी इस फिल्म के दूसरे भाग को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग मिली है। पहले दिन फिल्म ने 32 करोड़ का कलेक्शन किया है। यह सभी भाषाएं में रिलीज की गई फिल्मों का कलेक्शन है।

    किसी का भाई किसी की जान

    ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की मल्टीस्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' आठ दिनों में भी 100 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई है। हालांकि, फिल्म का डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100 करोड़ के बहुत करीब पहुंच चुका है। दुनियाभर में फिल्म ने 150 करोड़ के पार की कमाई कर ली है, जबकि फिल्म का डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 92.28 करोड़ हो गया है।

    भोला

    अजय देवगन की 'भोला' को रिलीज हुए एक महीने का वक्त बीतने वाला है। मगर जिस तरह से फिल्म की कमाई की रफ्तार है, उस देख यह कहना मुश्किल है कि फिल्म इस हफ्ते 100 करोड़ कमा ले जाएगी। हालांकि, डोमेस्टिक कलेक्शन में यह इस आंकड़े के बेहद करीब पहुंच गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 90.04 करोड़ हो गया है।

    दसरा

    साउथ सुपरस्टार नानी की फिल्म 'दसरा' ने ओपनिंग वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन किया था। लेकिन धीरे-धीरे फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी गई। रिपोर्ट के अनुसार, दसरा फिल्म मे 82 करोड़ के आसपास डोमेस्टिक कलेक्शन किया है। जबकि, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 118 करोड़ है।