Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhool Bhulaiyaa 3: हॉरर कॉमेडी का पैंतरा आया काम, इन 5 कारणों से भूल भुलैया 3 को मिली बंपर सक्सेस

    Updated: Wed, 06 Nov 2024 03:31 PM (IST)

    Bhool Bhulaiya 3 Five Reason निर्देशक अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 3 इस वक्त दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। वीक डे में भी कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की इस हॉरर कॉमेडी फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच हम आपको भूल भुलैया 3 की इस बंपर सक्सेस के 5 जरूरी कारण बताने जा रहे हैं।

    Hero Image
    क्यों देखनी चाहिए भूल भुलैया 3 (Photo Credit-Jagran)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kartik Aaryan Bhool Bhulaiya 3: साल 2024 में हॉरर कॉमेडी फिल्मों का दबदबा काफी रहा है। पहले मुंज्या (Munjya) और स्त्री 2 (Stree 2) जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर गदर काटा और अब मौजूदा समय में कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया 3 दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। कमाई के मामले में भूल भुलैया 3 ने वीक डे में भी धमाकेदार प्रदर्शन कर के दिखाया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओपनिंग वीकेंड में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर इस मूवी ने कमाल किया है। इस बीच हम आपको भूल भुलैया 3 (Five Reason of Bhool Bhulaiyaa 3) की सफलता के पांच कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी वजह से निर्देशक अनीस बज्मी की ये फिल्म फैंस की फेवरेट बन गई है। 

    मंजुलिका का कमबैक

    साल 2007 में डायरेक्टर प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की जोड़ी ने भूल भुलैया के जरिए हॉरर कॉमेडी जॉनर की हिंदी सिनेमा में शुरुआत की। इस फिल्म में मंजुलिका नाम की चुड़ैल दिखाई गई, जोकि फिल्म के साथ खुद एक कल्ट कैरेक्टर बन गई। अनीस बज्मी की भूल भुलैया 2 में मंजुलिका यानी विद्या बालन गायब रहीं। 

    ये भी पढ़ें- शादी कब कर रहे हैं Kartik Aaryan? फैन के सवाल पर एक्टर ने इशारों-इशारों में दिया जवाब

    लेकिन भूल भुलैया 3 में बतौर मंजुलिका उनकी वापसी हो गई है। हालांकि उनका अंदाज थोड़ा बदला है, फिर भी वह फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

    क्लाईमैक्स में जबरदस्त सस्पेंस 

    भूल भुलैया 3 यूं तो एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, लेकिन सस्पेंस थ्रिलर के तौर भी ये मूवी काफी असरदार साबित होती है। जहां पूरी फिल्म में असली मंजुलिका को लेकर सस्पेंस बना रहता है तो वहीं क्लाईमैक्स सीन में एक ऐसा ट्विस्ट आता है, जिसे जानकर हर कोई सरप्राइज हो जाता है। अब वो ट्विस्ट क्या है, उसके लिए आपको भूल भुलैया 3 देखनी पड़ेगी। 

    कॉमेडी कलाकारों की भरमार 

    कार्तिक आर्यन के अलावा भूल भुलैया 3 में हिंदी सिनेमा के वो अन्य कलाकार मौजूद हैं, जो अपनी शानदार कॉमिंक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। राजपाल यादव, विजय राज, अश्विनी केलकर, अरुण कुशवाह और संजय मिश्रा जैसे कई सेलेब्स आपको हंसाते हुए नजर आएंगे। 

    फेस्टिव सीजन का मिला लाभ

    दीवाली के मौके पर भूल भुलैया 3 को रिलीज करना मेकर्स के लिए फायदे का सौदा साबित हुआ। बेशक अजय देवगन की सिंघम अगेन (Singham Again) के साथ इस मूवी का बॉक्स ऑफिस क्लैश हुआ, लेकिन इसके बावजूद ये फिल्म अब तक रिलीज के महज 5 दिन के भीतर 128 करोड़ का धमाकेदार कारोबार करने में कामयाब रही। जबकि छुट्टियों के पहले तीन दिनों में इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। 

    कहानी और डायलॉग मजेदार

    हॉरर कॉमेडी फिल्म के नाते भूल भुलैया 3 की कहानी और डायलॉग्स काफी मजेदार हैं। जो एक पल के लिए आपको बोर नहीं करेंगे। फिर चाहे वो कार्तिक आर्यन का- मैं आत्माओं से सिर्फ बात ही नहीं करता, बल्कि वो मेरे अंदर आ भी जाती हैं और फिर संजय मिश्रा का नेटफ्लिक्स कौन चालू किया बे वाला जैसे संवाद क्यों न हो।

    ये भी पढ़ें- 'Netflix कौन चालू किया रे,' Bhool Bhulaiyaa 3 के ये मजेदार डायलॉग्स हंसी से कर देंगे लोटपोट