Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Netflix कौन चालू किया रे,' Bhool Bhulaiyaa 3 के ये मजेदार डायलॉग्स हंसी से कर देंगे लोटपोट

    Updated: Wed, 09 Oct 2024 04:15 PM (IST)

    निर्देशक अनीज बज्मी की मोस्ट अवेटेड फिल्म भूल भुलैया 3 का धमाकेदार ट्रेलर (Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer) रिलीज कर दिया गया है। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) स्टारर इस हॉरर कॉमेडी फिल्म के लिए फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। मूवी का ट्रेलर शानदार है लेकिन उससे कई अधिक मजेदार इसमें मौजूद मजेदार डायलॉग्स हैं जो आपको हंसी से लोटपोट कर देंगे।

    Hero Image
    भूल भुलैया 3 के मजेदार डायलॉग्स की लिस्ट (Photo Credit-Jagran)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिंघम अगेन के बाद कार्तिक आर्यन (Katrik Aaryan) की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer) का शानदार ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। मेकर्स की तरफ से जयपुर के राज मंदिर सिनेमा में इस मूवी का ट्रेलर लॉन्च किया गया है। चंद घंटों में भूल भुलैया 3 के इस ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर बड़ा बज क्रिएट कर लिया है, जिसे देखकर फैंस की एक्साइटमेंट मूवी के लिए काफी बढ़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्देशक अनीस बज्मी की इस फिल्म के ट्रेलर में ध्यान देने वाली बात अगर कुछ है तो तो वो मूवी में मौजूद मजेदार डायलॉग्स हैं, जिनको सुनकर आपकी हंसी निकल जाएगी। 

    भूल भुलैया 3 के मजेदार डायलॉग्स 

    हॉरर कॉमेडी लीग की मूवी के आधार पर 2 साल पहले भूल भुलैया 2 ने भी दर्शकों का बखूबी मनोरंजन किया था। अब इस फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट आने वाला है, जिसका ट्रेलर भी रिलीज हो गया। तो इस मामले पर चर्चा होनी तो बनती है। खासतौर पर भूल भुलैया 3 के ट्रेलर में दिखाए उन संवादों के बारे में जो कॉमेडी पंच लाइन्स से भरे हुए हैं। आइए एक नजर इन डायलॉग्स पर डालते हैं- 

    ये भी पढ़ें- साईं बाबा के आगे हाथ जोड़े दिखे Kartik Aaryan, क्यों भड़क उठे यूजर्स, जानिए क्या है पूरा मामला?

    नेटफ्लिक्स कौन चालू किया रे साला... संजय मिश्रा

    बेवकूफ है दुनिया जो इन भूतों से डरती है, इन भूतियों का तो फायदा उठाना चाहिए... कार्तिक आर्यन

    मैं आत्माओं से बात नहीं करता, आत्माएं मेरे अंदर आ भी जाती हैं... कार्तिक

    आमी महाराज, ये हमारा अंगरक्षक... विजय राज

    मंजू आईएम कमिंग फॉर यू... कार्तिक

    यही सोच रहा है न कि हम दोनों में से मंजुलिका कौन है... माधुरी दीक्षित/विद्या बालन

    ये वो कुछ चुनिंदा संवाद हैं, जो भूल भुलैया 3 को एक प्रोपर हॉरर कॉमेडी एंटरटेनर बनाने का दमखम रखते हैं। 

    दिवाली पर आ रही है मंजुलिका

    भूल भुलैया की मंजुलिका की वापसी इस दिवाली पर हो रही है। भूल भुलैया 3 के ट्रेलर को देखने के बाद हर कोई इसकी रिलीज के लिए बेताब हो गया है। बता दें कि 1 नवंबर को भूल भुलैया 3 को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, राजपाल यादव, विजय राज और संजय मिश्रा ने अहम भूमिकाओं का अदा किया है।

    ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer: मंजुलिका के भेष में Madhuri Dixit ने दिया सरप्राइज, हॉरर और कॉमेडी का है जबरदस्त मेल