Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Batla House Box Office Collection Day 11: John Abraham की निगाहें 100 करोड़ की ओर, हो गई इतनी कमाई

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Mon, 26 Aug 2019 11:59 AM (IST)

    Batla House Box Office Collection Day 11 फिल्म 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी। फिल्म की टक्कर अक्षय कुमार की मिशन मंगल से हुई थी।

    Batla House Box Office Collection Day 11: John Abraham की निगाहें 100 करोड़ की ओर, हो गई इतनी कमाई

    नई दिल्ली, जेएनएन। Batla House Box Office Collection Day 11: बॉक्स ऑफिस पर पिछले दो दिन फिल्मों के लिए शानदार रहे। क्योंकि शनिवार को जन्माष्टमी होने और वीकेंड होने के चलते छुट्टी थी और इस कारण फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। बाटला हाउस को भी शनिवार का फायदा मिला। साथ ही फिल्म ने रविवार को भी अच्छी कमाई की है। इस दिन फिल्म ने 7.21 करोड़ रुपये और कमा लिए और अब कुल कलेक्शन 83.78 करोड़ रुपये हो गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म बाटला हाउस 15 अगस्त को रिलीज हुई थी। एक बार फिर अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्मों के बीच क्लैश हुआ। अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म मिशन मंगल भी 15 अगस्त को रिलीज हुई थी जो 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। कमाई के मामले में बाटला हाउस का संघर्ष जारी है। लेकिन फिल्म ने अच्छी कमाई की है और लगातार आगे बढ़ रही है। 

    कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर फिल्म की रफ्तार अच्छी रही तो अगले वीकेंड तक फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। फिलहाल फिल्म दर्शकों के पसंद आ रही है। लेकिन फिल्म के लिए आने वाले शुक्रवार से राह आसान नहीं होगी क्योंकि 30 अगस्त को फिल्म साहो रिलीज होने जा रही है। यह बड़े बजट की एक्शन फिल्म है जिसमें प्रभास और श्रद्धा कपूर की अहम भूमिका है। इसलिए फिल्म के पास अभी ज्यादा से ज्यादा कमाई करने के लिए वीक डेज भी हैं जिसमें अच्छा कलेक्शन हासिल किया जा सकता है।  

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Batla House is a sensitive subject. The severity of the #BatlaHouse incident needed to be addressed. @NikkhilAdvani did an amazing job #RecreatingBatlaHouse. Here's a sneak peak of this action thriller! @mrunal0801 @ravikishann @nikkhiladvani @writish @TSeries @EmmayEntertain @johnabrahament @bakemycakefilms @itsBhushanKumar @iamDivyaKhosla #KrishanKumar @monishaadvani @madhubhojwani @minnakshidas @sanyukthac @LeyzellSandeep @yadav_shobhna @Panorama_studios @apmpictures @anandpandit63

    A post shared by John Abraham (@thejohnabraham) on

    (नोट: सभी आंकड़े ट्रेड सूत्रों से लिए गए हैं जिसमें अंतिम बदलाव संभव है)

    (फोटो क्रेडिट - जॉन अब्राहम इंस्टाग्राम)

    यह भी पढ़ें: Mission Mangal Box Office Collection Day 11: Mission 150 करोड़ पूरा करने के बाद आगे बढ़ती मिशन मंगल

    यह भी पढ़ें: Box Office Collection 2019: Kabir Singh सबसे आगे, Uri The Surgical Strike और Bharat भी टॉप 3 में शामिल