Badla Box Office Collection Day 3: चला बच्चन- तापसी का जादू, तीन दिन में इतने करोड़
Badla Box Office Day 3 Collection- बदला के साथ बॉक्स ऑफ़िस पर रिलीज़ हुई हॉलीवुड फिल्म कैप्टन मार्वल ने तो सारा बाज़ार ही लूट लिया है l इस फिल्म को तीन दिन में 40 करोड़ 71 लाख रूपये का कलेक्शन मिला है l
मुंबई। अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदला ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले तीन दिन में शानदार कलेक्शन करते हुए 23 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है l
सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी बदला स्पेन की एक फिल्म Contratiempo यानि द इन्विंसिबल गेस्ट की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है l इस फिल्म ने अपनी रिलीज़ के तीसरे दिन यानि रविवार को 9 करोड़ 61 लाख रूपये का कलेक्शन किया l फिल्म को 5 करोड़ 94 लाख रूपये के ग्रॉस ओपनिंग लगी थी और अब कुल कमाई 27 करोड़ 38 लाख रूपये हो गई है l फिल्म ने 27 करोड़ 38 लाख रूपये का ग्रॉस कलेक्शन भी किया है l
बदला के साथ बॉक्स ऑफ़िस पर रिलीज़ हुई हॉलीवुड फिल्म कैप्टन मार्वल ने तो सारा बाज़ार ही लूट लिया है l इस फिल्म को तीन दिन में 40 करोड़ 71 लाख रूपये का कलेक्शन मिला है l दोनों फिल्मों की रविवार की कमाई भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मोहाली वनडे के चलते प्रभावित हुई है l हालांकि दोनों ने मिल कर तीन दिन में 63 करोड़ 91 लाख रूपये का कलेक्शन किया है l
फिल्म को शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है l बदला की ये कहानी एक लड़की की है जो अपने बॉयफ्रेंड के साथ तीन महीने से रह रही थी लेकिन एक दिन वो गायब हो जाता है l फिर किसी को पता चल जाता है और वो ब्लैकमेल करने लगता है l एक दिन उसका मर्डर हो जाता है और लड़की पर मर्डर का केस चलता है l अमिताभ बच्चन वकील बन कर उनका केस लड़ते हैं लेकिन जासूसी करते हुए l ये बदला असल में कैसा बदला होगा ये कहानी के अंत में ही पता चलेगा l
बदला लेने की इस कहानी को शुरू करने में दस साल लग गए। सुजोय घोष ने स्क्रिप्ट लिख रखी थी लेकिन उन्हें बदला नाम नहीं मिल रहा था क्योंकि ये टायटल किसी और निर्माता के पास था l फिल्म की कहानी में तब अमिताभ बच्चन के साथ विद्या बालन थीं और तीसरे रोल के लिए नसीरुद्दीन शाह ने सहमति दी थी जो पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ काम करने वाले थे l लेकिन सब बदल गया l करीब 30 करोड़ रूपये में बनी इस फिल्म को 750 से 800 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया है l
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।