Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Avatar 3 Worldwide Collection: 'अवतार 3' की 1000 करोड़ क्लब में एंट्री, दूसरे ही दिन वसूल लिया आधा बजट

    Updated: Sun, 21 Dec 2025 01:38 PM (IST)

    Avatar Fire And Ash Worldwide Collection: जैम्स कैमरून की अवतार 3 दुनियाभर में ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने दो दिनों में ही फिल्म का आधा बजट ...और पढ़ें

    Hero Image

    अवतार 3 ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर मचाई तबाही

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जैम्स कैमरून की अवतार फायर एंड ऐश 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और आते ही इसने उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है। फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की वहीं अब दूसरे दिन भी फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे दिन किया आधा बजट वसूल

    अवतार 3 ने रिलीज के दूसरे दिन ही अपने बजट 2200 करोड़ रुपये का लगभग आधा 1000 करोड़ रुपये कमा लिए है। जी हां दूसरे दिन ही दुनियाभर में अवतार 3 ने 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया ह। अगर यही रफ्तार रही तो यह फिल्म कुछ ही दिनों में अपना पूरा बजट वसूल कर लेगी।

    यह भी पढ़ें- Avatar Fire And Ash Collection Day 1: 'धुरंधर' के लिए काल बनी अवतार 3, दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर मचाया हाहाकार

    भारत में कितनी की कमाई

    हालांकि भारत में अवतार 3 ओपनिंग कलेक्शन के मामले में अवतार 2 से पीछे है क्योंकि अवतार 2 ने पहले दिन 40 करोड़ के साथ अपनी शुरुआत की थी वहीं अवतार 3 ने 19 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला है। भारत में अवतार फायर एंड ऐश का दूसरे दिन कलेक्शन 22.50 करोड़ रुपये हो गया है। इसी के साथ इसका दो दिनों का टोटल कलेक्शन 41.50 करोड़ रुपये है।

    avatar (1)

    धुरंधर से मिल रही जोरदार टक्कर

    भारत में अवतार को धुरंधर से टक्कर मिल रही है जो 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और भारी संख्या में दर्शकों को थिएटर्स तक खींचने में कामयाब रही है। धुरंधर का नेट कलेक्शन अब तक 526 करोड़ रुपये रहा है वहीं दुनियाभर में इसने 790.75 करोड़ रुपये कमा लिये हैं।

    avatar1

    'द वे ऑफ वॉटर' की ज्यादातर मेन कास्ट वापस आ गई है, जिसमें सैम वर्थिंगटन, जोई सल्डाना, सिगोरनी वीवर, स्टीफन लैंग, केट विंसलेट और क्लिफ कर्टिस शामिल हैं। ऊना चैपलिन और डेविड थेवलिस जैसे नए कलाकार पैंडोरा की बढ़ती दुनिया में नई एनर्जी लाते हैं। अवतार: फायर एंड ऐश की शूटिंग द वे ऑफ वॉटर के साथ न्यूजीलैंड में हुई थी, जिसकी शूटिंग 2017 में शुरू हुई और 2020 के आखिर में खत्म हुई। अपनी लंबी प्रोडक्शन टाइमलाइन और लेटेस्ट इफेक्ट्स के साथ, यह अब तक बनी सबसे महंगी फिल्मों में से एक है।

    यह भी पढ़ें- James Cameron की Avatar 3 में गोविंदा ने किया डेब्यू? सोशल मीडिया पर वायरल हो गई तस्वीर