Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Animal Day 17 Collection: 500 करोड़ की हुई 'एनिमल', रविवार को बंपर उछाल के साथ किया रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sun, 17 Dec 2023 10:43 PM (IST)

    संदीप रेड्डी वांगा की डायरेक्टोरियल फिल्म एनिमल का जादू रिलीज के दो हफ्ते बाद भी कम होने का नाम नहीं ले रहा। डंकी और सालार की रिलीज से पहले फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ को बनाए रखते हुए सॉलिड कमाई करने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। फिल्म के 17वें दिन का आंकड़ा सामने आ गया है। एनिमल ने रविवार को अच्छा कलेक्शन किया।

    Hero Image
    Ranbir Kapoor and Rashmika Mandanna from Animal

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Animal Day 17 Collection: रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'एनिमल' रिलीज के दिन से बॉक्स ऑफिस पर मोटा बिजनेस कर रही है। फिल्म ने एक के बाद एक कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं, लेकिन इसकी रफ्तार यहीं खत्म होते नहीं लग रही। 17वें दिन मूवी ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी है 'एनिमल' का जलवा

    'एनिमल' फिल्म हर दिन बॉक्स ऑफिस पर धाकड़ कमाई करती नजर आ रही है। हालांकि, कुछ दिन पहले मूवी का कलेक्शन गिरने लगा, जिससे कयास लगाए जाने वालों की 'एनिमल' का जादू फीका पड़ने लगा है। लेकिन रविवार को ही कमाई ने इस बात को भी गलत साबित कर दिया है।‌ वीकेंड पर अच्छे नंबरों से छलांग लगाते हुए फिल्म ने वापस अपना जलवा दिखाया है।

    500 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म

    शनिवार को एनिमल ने 12.8 करोड़ की कमाई की। वहीं, रविवार को फिल्म के बिजनेस में बंपर उछाल देखने को मिला है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की शुरुआती अनुमान के मुताबिक, रविवार को संदीप रेड्डी वांगा की डायरेक्शन में बनी इस मूवी ने 15 करोड़ की कमाई की। फिल्म का टोटल कलेक्शन 512.94 करोड़ हो गया है।

    एनिमल को रणबीर कपूर की पहली फिल्म बताया जा रहा है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ के पार की कमाई की है। इसके साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ की क्लब में एंट्री लेने वाली यह इस साल की चौथी फिल्म बन गई है।

    गौरतलब है कि रणबीर कपूर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जहां 500 करोड़ क्लब में जगह बनाई है। वहीं, वर्ल्डवाइड इसका आंकड़ा 800 करोड़ के भी पर जा चुका है। यानी दुनियाभर में फिल्म को 1000 करोड़ तक पहुंचने के लिए थोड़ी और मेहनत करनी पड़ेगी।

    'डंकी' और 'सालार' से मिलेगी टक्कर

    एनिमल फिल्म के पास बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ को बनाए रखने के लिए कुछ ही दिन और बाकी हैं। 21 को 'डंकी' रिलीज हो रही है और 22 को 'सालार'। दोनों फिल्मों को लेकर फैंस में क्रेज बरकरार है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस क्लैश के बीच रणबीर कपूर की एनिमल को घाटा हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: Dunki vs Salaar: शाह रुख ने प्रभास की फिल्म को छोड़ा पीछे, ओपनिंग डे के लिए दोनों मूवीज ने की इतने करोड़ की कमाई