Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshay Kumar का फ्लॉप फिल्मों से पीछा छुड़ाएगा जिगरी दोस्त, बॉक्स ऑफिस पर दोहराएंगे 30 साल पुराना इतिहास

    Updated: Sun, 17 Nov 2024 12:46 PM (IST)

    अक्षय कुमार (Akshay Kumar) 90 के दशक के दिग्गज फिल्म कलाकारों में शुमार हैं। लेकिन अभिनेता के लिए पिछले कई साल कुछ खास नहीं गुजरे हैं और उनकी 4 फिल्में लगातार फ्लॉप हुई हैं। इस दौरान अब इंडस्ट्री से उनका एक जिगरी दोस्त फ्लॉप फिल्मों की टेंशन कम करेगा। क्योंकि आने वाले समय में अक्की उनकी फिल्म में काम करते दिखेंगे।

    Hero Image
    बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म (Photo Credit-X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के लिहाज से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लिए बीते 2 साल एक बुरे सपने की तरह गुजरे हैं। ओह माय गॉड 2 को छोड़कर अभिनेता की आधा दर्जन से ज्यादा फिल्में फ्लॉप साबित हुई हैं। करियर के इस बुरे फेस अब अक्की को निजात दिलाने के लिए उनके एक जिगरी दोस्त और बॉलीवुड सुपरस्टार ने हाथ आगे बढ़ाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय बतौर एक्टर एक मशहूर अभिनेता के डायरेक्शन में काम (Akshay Kumar Upcoming Movies) करते हुए नजर आएंगे। जिसका एलान हाल ही में हुआ है। आइए जानते हैं कि वह कलाकार कौन है, जिसकी फिल्म में खिलाड़ी कुमार दिखेंगे। 

    इस एक्टर की फिल्म में काम करेंगे अक्षय कुमार

    अक्षय कुमार को दीवाली रिलीज के तौर पर निर्देशक रोहित शेट्टी और अजय देवगन (Akshay Kumar) की पॉपुलर फिल्म सिंघम अगेन में देखा गया है। अपनी कई अपकमिंग फिल्मों को लेकर भी अक्षय का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच एक मीडिया समिट के दौरान उनकी एक और अनटाइटल फिल्म का एलान सुपरस्टार अजय ने कर दिया है।

    ये भी पढ़ें- Hera Pheri 3: कब से शुरू होगी 'हेरा फेरी'? मस्ती मजाक में Akshay Kumar ने तीसरी किस्त पर दे डाली गुड न्यूज

    हाल ही में अजय और अक्षय दोनों एक मीडिया समिट में पहुंचे, जहां बाजीराव सिंघम ने अक्की की अगली फिल्म को लेकर बात की,उन्होंने कहा- 

    कुछ समय बाद ही हम एक बड़ी घोषणा करने वाले हैं। जिसको लेकर तैयारियां चल रही हैं। हम एक खास फिल्म पर काम कर रहे हैं, उसके बारे में बताने के लिए ये एक बड़ा मंच है। खास बात ये है कि उस फिल्म आपको ये (अक्षय कुमार) भी नजर आएंगे। 

    बता दें कि अजय देवगन इस फिल्म का डायरेक्शन करेंगे और हो सकता है कि वह इसमें अक्षय कुमार संग स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए जाएं। हालांकि, इसको लेकर आने वाले समय में होने वाली अनाउंसमेंट का इंतजार करना पड़ेगा। 

    30 साल पहले इस मूवी में नजर आए थे अक्षय-अजय 

    बतौर एक्शन एक्टर अक्षय कुमार और अजय देवगन का जाना जाता है। 30 साल पहले 1994 में पहली बार ये दोनों सुपरस्टार एक साथ फिल्म सुहाग (Suhaag) में नजर आए थे, जिसने उस साल सलमान खान की हम आपके हैं कौन के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई के मामले में इतिहास रचा था। 

    इसके बाद ये अक्षय और अजय की जोड़ी खाकी (2004), इंसान (2005), सूर्यवंशी (2021) और हाल ही में रिलीज होने वाली सिंघम अगेन (Singham Again) में दिखाई दी है। उम्मीद है कि इनकी अपकमिंग फिल्म भी धमाल मचाती हुई नजर आए। 

    ये भी पढ़ें- Akshay kumar के स्टंट को हॉलीवुड स्टार Tom Cruise ने किया कॉपी? सोशल मीडिया पर फैंस ने दे दिया प्रूफ