Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सिर्फ विग और मूंछ लगाने से वह...', Mukesh Khanna ने सरेआम उड़ाई Akshay Kumar की खिल्ली

    Updated: Thu, 14 Nov 2024 01:38 PM (IST)

    शक्तिमान (Shaktimaan) बनकर घर-घर में मशहूर हुए मुकेश खन्ना एक बार फिर से लाइमलाइट में आ चुके हैं। वह 19 साल के लंबे इंतजार के बाद सुपरहीरो बनकर लौटे हैं। हालांकि अपने शो को दोबारा प्रमोट करते हुए मुकेश खन्ना एक बार फिर से अक्षय कुमार पर निशाना साधते हुए दिखाई दिए और खुलेआम उनकी एक्टिंग का मजाक उड़ाने से पीछे नहीं रहे।

    Hero Image
    मुकेश खन्ना ने उड़ाया अक्षय कुमार का मजाक/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 1997 से लेकर साल 2005 तक सुपरहीरो शक्तिमान बनकर मुकेश खन्ना ने फैंस का काफी मनोरंजन किया। दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला शो शक्तिमान उस समय पर दर्शकों का फेवरेट था। पिछले काफी समय से ये खबर सामने आ रही थी कि इस फेमस टीवी शो पर अब फिल्म बनने जा रही है, जिसमें रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, फिल्म कब आएगी ये तो नहीं पता, लेकिन 19 साल बाद मुकेश खन्ना एक बार फिर से शक्तिमान के रूप में लौट चुके हैं। अपने इस शो की प्रेस कांफ्रेस के दौरान अभिनेता ने सिर्फ रणवीर सिंह को लेकर ही बातचीत नहीं की, बल्कि उन्होंने बातों ही बातों में सभी के सामने बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की एक्टिंग का भी मजाक उड़ाया।

    अक्षय कुमार क्यों नहीं लगे पृथ्वीराज चौहान?

    मुकेश खन्ना किसी भी मुद्दे पर अपनी राय देने और सितारों के काम को लेकर अपने एहसास बयां करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में देखने को भी मिला।

    यह भी पढ़ें: 'मैं रणवीर सिंह से बेहतर...', शक्तिमान बनते ही Mukesh Khanna के बदले तेवर! इन मुद्दों को किया क्लियर

    एक्स अकाउंट पर एक फैन क्लब ने शक्तिमान के गेटअप में नजर आए मुकेश खन्ना का प्रेस कांफ्रेंस से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कह रहे हैं,

    "ये लगना चाहिए कि शक्तिमान है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पृथ्वीराज चौहान क्यों नहीं लगे। सिर्फ विग लगा दिया और मूंछ लगा दिया...ऐसा नहीं होता है साहब। पृथ्वीराज चौहान का मतलब एक गेट होता है, आपको उसे एक पूरा अच्छे से गेटअप देना चाहिए"।

    इसके अलावा जब मुकेश खन्ना से ये पूछा गया कि वह शक्तिमान के रूप में किसे देखते हैं, तो उन्होंने जवाब में कहा कि मैं आपको ही बना देता हूं।

    Photo Credit: X Account 

    पहले भी अक्षय कुमार पर साध चुके हैं निशाना

    वैसे आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब मुकेश खन्ना ने अक्षय कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने इससे पहले पान मसाला के एड को लेकर 'सिंघम अगेन' (Singham Again) एक्टर अक्षय कुमार और अजय देवगन को लताड़ लगाई थी।

    Photo Credit: X Account

    मुकेश खन्ना हाल ही में जब शक्तिमान की कॉस्ट्यूम और कवच पहनकर पहुंचे थे, तो उन्हें सोशल मीडिया पर भी बुरी तरह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। जिसका जवाब अब उन्होंने सोशल मीडिया पर दिया है। उन्होंने खुद को बतौर शक्तिमान रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से बेहतर बताया है। 66 साल के मुकेश खन्ना सुपरहीरो शक्तिमान के अलावा महाभारत में 'भीष्म पितामह' के रोल के लिए भी काफी मशहूर हुए थे।  

    यह भी पढ़ें: शक्तिमान के नाम पर Mukesh Khanna ने लगा दिया चूना, 19 साल बाद भी अधूरी रह गई फैंस की हसरत