Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jolly LLB 3 से लेकर मिशन मंगल और हाउसफुल 5, अक्षय कुमार की ये फिल्में लाई थी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सुनामी

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 06:55 PM (IST)

    Akshay Kumar Movies Box Office अक्षय कुमार अपनी कोर्टरूम ड्रामा फिल्म जॉली एलएलबी 3 के साथ एक बार फिर से थिएटर्स में लौट चुके हैं। उनकी इस फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली है। हालांकि ये फिल्म अक्षय कुमार की खुद की तीन सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में असफल रही है।

    Hero Image
    जॉली एलएलबी 3 नहीं ये हैं अक्षय कुमार की बेस्ट ओपनर फिल्म/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कोविड के बाद से ही अक्षय कुमार की किस्मत बॉक्स ऑफिस पर सोई हुई थी। वह एक से बढ़कर एक कांसेप्ट और फ्रेंचाइजी फिल्में लेकर आ रहे थे, लेकिन मूवी बॉक्स ऑफिस पर धराशायी होती जा रही थी। हालांकि, जॉली एलएलबी को दर्शकों और समीक्षकों से मिली तारीफ के बाद लगता है कि खिलाड़ी की सोई किस्मत अब जागने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर जॉली एलएलबी 3 की शुरुआत तो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी हुई है, लेकिन ये अक्षय कुमार के करियर की सबसे अच्छी ओपनिंग करने वाली फिल्म बनने में नाकामयाब रही है। खिलाड़ी कुमार की किन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही शुक्रवार को तहलका मचाया था, चलिए आपको बताते हैं।

    जॉली एलएलबी 3 नहीं ये हैं अक्षय की सबसे बड़ी फिल्में

    जॉली एलएलबी 3 आने वाले समय में खिलाड़ी कुमार की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो सकती है, लेकिन सबसे अच्छी ओपनिंग फिल्मों की लिस्ट में ये कोर्टरूम ड्रामा मूवी अपनी जगह नहीं बना पाई है। अक्षय कुमार की जिन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सबसे अच्छी ओपनिंग मिली थी, उसमें पहली रजनीकांत और अक्षय स्टारर 2.0 है, जिसमें वह विलेन की भूमिका में दिखाई दिए थे। मूवी ने 2010 में 64 करोड़ की ओपनिंग ली थी।

    यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Worldwide Collection: दुनियाभर में वकील साहब की जय-जयकार, विदेशों में जॉली एलएलबी 3 की तगड़ी कमाई

    दूसरे नंबर पर उनकी फिल्म मिशन मंगल है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 29.16 करोड़ का बिजनेस किया था। तीसरे नंबर पर 26.29 करोड़ के साथ सूर्यवंशी रही, चौथे नंबर पर 25.25 के साथ गोल्ड और पांचवें नंबर पर जून में रिलीज कॉमेडी फ्रेंचाइजी हाउसफुल 5, जिसने पहले दिन 24.35 करोड़ कमाए थे।

    इन पांच फिल्मों में भी रचा था इतिहास

    छठे नंबर पर अक्षय कुमार की 2019 में ही रिलीज फिल्म केसरी है, जिसने 21 करोड़ की ओपनिंग ली थी। इसके अलावा सातवें नंबर पर सिंह इज किंग है, कटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म ने 20.67 करोड़ कमाए थे।

    2.0  64.06 करोड़
    मिशन मंगल 29.16 करोड़
    सूर्यवंशी
    26.29 करोड़
    गोल्ड
    25.25 करोड़
    हाउसफुल 5
    24.35 करोड़
    केसरी
    21 करोड़
    सिंह इज किंग
    20.67 करोड़
    हाउसफुल 4
    19.08 करोड़
    गुड न्यूज
    17.56 करोड़
    बड़े मियां छोटे मियां
    16.07 करोड़

    आठवें-नौवें और दसवें नंबर पर हाउसफुल 4 है, जिसने 19.08 करोड़ की ओपनिंग की। इसके बाद फिल्म गुड न्यूज है, जिसने 17.56 करोड़ से खाता खोला था। 10वें नम्बर पर बड़े मियां छोटे मियां हैं, जिसने 16.07 करोड़ का बिजनेस किया था।

    120 करोड़ के बजट में बनी जॉली एलएलबी 3 अक्षय कुमार की डबल डिजिट में ओपनिंग करने वाली 11वीं फिल्म है। फिलहाल, फिल्म की शुरुआत तो काफी अच्छी हुई है , अब देखना ये है कि मूवी वीकेंड पर धमाका करती है या उनकी हाल फिलहाल रिलीज फिल्मों की तरह बढ़ते टाइम के साथ फुस्स हो जाती है।

    यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Box Office Collection: पहले दिन 'जॉली एलएलबी 3' ने उड़ाया गर्दा, इन फिल्मों का रिकॉर्ड किया ध्वस्त