Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office: Gold लुढ़का, फिर भी दो दिन में बटोर लिए इतने करोड़

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 19 Aug 2018 08:35 AM (IST)

    दूसरे दिन दोनों के कलेक्शन को मिला कर देखें तो सिर्फ एक तिहाई कलेक्शन ही मिला है l वैसे ये खतरे की घंटी तो नहीं है लेकिन अग्नि परीक्षा तो वीकेंड में होगी।

    Hero Image
    Box Office: Gold लुढ़का, फिर भी दो दिन में बटोर लिए इतने करोड़

    मुंबई। हॉकी के सुनहरे अतीत की कहानी पर बनी अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड को भी दूसरे दिन भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है और कलेक्शन करीब 17 करोड़ रूपये तक गिर गए।

    रीमा कागती के निर्देशन में बनी फिल्म गोल्ड ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर दूसरे दिन आठ करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है। फिल्म को पहले दिन 25 करोड़ 25 लाख रूपये का कलेक्शन मिला था। फिल्म को अब तक 33 करोड़ 25 लाख रूपये की कमाई हो चुकी है। ओपनिंग उम्मीदों से कहीं बेहतर थी लेकिन दूसरे दिन का कलेक्शन भी अप्रत्याशित नहीं कहा जा सकता। ऐसा होना था क्योंकि 15 अगस्त की छुट्टी के बाद या उससे पहले वीकेंड शुरू या ख़त्म नहीं हुआ था जिससे फिल्म को एक साथ चार दिन के कलेक्शन का फ़ायदा होता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब 80 करोड़ रूपये में बनी और 3000 से अधिक स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई गोल्ड को अब शुक्रवार से असली कसौटी पर कसा जाएगा और तब पता चलेगा कि ये कितना खरा सोना है। हालांकि पहले दिन के कलेक्शन ने अक्षय कुमार के नाम रिकॉर्ड बनवा दिया है। गोल्ड इस साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है और अक्षय कुमार के करियर की सबसे बड़ी। साल 1948 में लंदन में ओलम्पिक गेम्स हुए थे जिसमें भारतीय हॉकी टीम ने स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में हॉकी में ओलम्पिक का पहला गोल्ड जीता था। गोल्ड में अक्षय कुमार उसी भारतीय हॉकी टीम के मैनेजर तपन दास की भूमिका में हैं और छोटे पर्दे की नागिन मौनी रॉय उनकी पत्नी के रूप में। फिल्म में अंगद बेदी, कुणाल कपूर, विनीत कुमार सिंह और अमित साध भी अहम् रोल में हैं। फिल्म गोल्ड वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के मामले में 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है।

    बॉक्स ऑफ़िस पर बड़े बजट या बड़े सितारों की फिल्मों के टकराव से नुकसान तो होता है लेकिन इस 15 अगस्त पर आई सत्यमेव जयते और गोल्ड ने जब मिल कर 45 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया तो ख़ुशी की लहर आ गई l हालांकि दूसरे दिन दोनों के कलेक्शन को मिला कर देखें तो सिर्फ एक तिहाई कलेक्शन ही मिला है l वैसे ये खतरे की घंटी तो नहीं है लेकिन अग्नि परीक्षा तो वीकेंड में होगी। 

    यह भी पढ़ें: Box Office: अक्षय कुमार का ‘गोल्डन धमाका, इतने करोड़ के साथ बनाया रिकॉर्ड