Akhanda 2 Box Office Collection Day 4: सोमवार को 'अखंडा 2' ने बिगाड़ा बॉक्स ऑफिस का गणित, 'धुरंधर' के सामने किया इतना कलेक्शन
Akhanda 2 Box office Collection Day 4: साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण की मोस्ट अवेटेड फिल्म अखंडा 2 थिएटर्स में 12 दिसंबर को रिलीज हुई और इसने आते जम ...और पढ़ें
-1765852436187.webp)
अखंडा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नंदमुरी बालकृष्ण की मोस्ट अवेटेड फिल्म अखंडा 2 रिलीज होने के दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। धुरंधर जैसी बड़ी फिल्म सामने होने के बावजूद इस फिल्म ने थिएटर में गदर मचा रखा है। पेड़ प्रीव्यू से लेकर पहले रविवार तक फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है। आइए जानते हैं सोमवार का कलेक्शन
अखंडा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अखंडा 2 सिनेमाघरों में 12 दिसंबर को रिलीज हुई थी और इसके पेड़ प्रीव्यू की बात करें तो उसमें फिल्म ने 8 करोड़ रुपये कमाए। जिसके बाद पहले दिन 22.5 करोड़ रुपये के साथ धमाकेदार ओपनिंग की। हालांकि दूसरे दिन इसका ग्राफ थोड़ा गिरा लेकिन इसके बावजूद 15 करोड़ रुपये की कमाई दूसरे दिन हुई। वहीं तीसरे दिन भी फिल्म ने 15.1 करोड़ रुपये की कमाई की। पहले वीकेंड तक फिल्म कमाल कर रही थी लेकिन सोमवार को इसकी कमाई में गिरावट देखी गई।
-1765852616959.jpg)
यह भी पढ़ें- Box Office: वीकेंड पर कौन बना बॉक्स ऑफिस का बादशाह, Dhurandhar को कड़ी टक्कर दे रही 'अखंड़ा 2'
रविवार के बाद सोमवार को कमाई में गिरावट दर्ज करते हुए अखंडा 2 ने चौथे दिन सिर्फ 5.35 करोड़ रुपये की कमाई की। चौथे दिन कम कलेक्शन के बावजूद फिल्म का चार दिनों का टोटल कलेक्शन 66.45 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं वर्ल्डवाइड यह 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर गई है। फिल्म ने दुनियाभर में तीन दिनों में 108 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

बॉक्स ऑफिस पर किससे टक्कर
अखंडा 2 के साथ कपिल शर्मा की किस किसको प्यार करूं 2 रिलीज हुई थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही हैं। लेकिन फिल्म को कड़ी टक्कर धुरंधर से मिल रही है। धुरंधर का क्रेज ज्यादा है ऐसे में अखंडा 2 की कमाई पर कम से कम नॉर्थ में तो असर पड़ ही रहा है।
अखंडा 2 में नंदमुरी बालकृष्ण के साथ बजरंगी भाईजान फेम हर्षाली मल्होत्रा ने काम किया है। यह फिल्म 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
यह भी पढ़ें- Akhanda 2 Worldwide Collection: साउथ में लगा सलमान की 'मुन्नी' का जैकपॉट, वर्ल्डवाइड अखंडा 2 ने की धांसू कमाई

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।