Adipurush Box Office Day 3: घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के पार आदिपुरुष, इस भाषा में किया सबसे ज्यादा कारोबार
Adipurush Box Office Day 3 Collection आदिपुरुष लगातार विवादों में घिरी हुई है। हालांकि इस बीच प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म दुनियाभर के साथ-साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर रही है। जानिए किस भाषा में ओम राउत की फिल्म ने कितनी कमाई की।

नई दिल्ली, जेएनएन।Adipurush Box Office Collection Day 3: प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज की शुरुआत से ही चर्चा में रही है। जैसे ही ये फिल्म सिनेमाघरों में आई सोशल मीडिया पर फिल्म के VFX से लेकर स्टार्स के किरदारों तक पर काफी विवाद खड़ा हो गया।
कई जगहों पर तो फिल्म को बैन करने की मांग भी हो रही है। हालांकि, इस पूरे विवाद के बाद भी ओम राउत के निर्देशन में बनी माइथोलॉजिकल फिल्म 'आदिपुरुष' वर्ल्डवाइड के साथ-साथ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कारोबार कर रही है।
फिल्म ने तीन दिन में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। सभी भाषाओं में इस फिल्म ने टोटल कितनी कमाई की है, यहां पर पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के आंकड़ा पार
'द केरल स्टोरी' बाद प्रभास और कृति सेनन स्टारर 'आदिपुरुष' को भी विवादों का पूरा-पूरा फायदा मिला। इस फिल्म की शुरुआत काफी अच्छी हुई। हिंदी और तेलुगु भाषा में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया।
इस फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को हिंदी में 37.25 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 37 करोड़ और तीसरे दिन रविवार को सिंगल डे पर 38 करोड़ का टोटल बिजनेस किया। महज हिंदी में ही फिल्म ने लगभग 112. 25 करोड़ की कमाई की और इंडिया में फिल्म की नेट कमाई 221 और ग्रॉस 261 करोड़ तक जा पहुंची है।
तमिल-तेलुगु में भी रहा फिल्म का बोलबाला
प्रभास तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार हैं, ऐसे में तेलुगु में पहले से ही फिल्म का बोलबाला रहा है। हालांकि, हिंदी में जहां फिल्म का कलेक्शन स्थिर रहा है, तो वहीं हर दिन के साथ तेलुगु में 'आदिपुरुष' के कलेक्शन में गिरावट आई है। पहले दिन महज तेलुगु भाषा में 48 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म का शनिवार का कलेक्शन 26.65 करोड़ हुआ, जो लगभग आधा है।
लेकिन रविवार की छुट्टी का फायदा फिल्म को मिला और संडे को फिल्म ने 29.3 करोड़ का कारोबार किया। तेलुगु भाषा में इस फिल्म ने 103.95 करोड़ की टोटल कमाई की, जबकि तमिल में 'आदिपुरुष' का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और फिल्म तीन दिन में सिर्फ 2.35 करोड़ की कमाई ही कर पाई। आपको बता दें कि प्रभास और कृति सेनन स्टारर 'आदिपुरुष' को इंडिया में 4000 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।