Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adipurush Worldwide Collection: 3 दिन में ही 'आदिपुरुष' ने बना डाला ये रिकॉर्ड, 'पठान' को दे रही कड़ी टक्कर

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Mon, 19 Jun 2023 11:07 AM (IST)

    Adipurush Worldwide Collection प्रभास और कृति सेनन को भगवान राम और माता सीता के रूप में दिखाती फिल्म आदिपुरुष को लेकर हर ओक भारी विरोध है। इन सबके बावजूद फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है। तीन दिनों में ही फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है।

    Hero Image
    File Photo of Kriti Sanon from Adipurush

    नई दिल्ली, जेएनएन। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और बॉलीवुड की 'परम सुंदरी' एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म 'आदिपुरुष' को रिलीज हुए तीन साल बीत चुके हैं। फिल्म को लेकर अधिकतर लोगों ने विरोध किया है, मगर कमाल की बात यह है कि इतने विरोध के बाद भी फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आदिपुरुष' के सीन और डायलॉग पर हो रहे विरोध के बावजूद फिल्म ने रविवार को अच्छा कलेक्शन किया। घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ ही मूवी दुनियाभर में अपना डंका बजाने में कामयाब दिख रही है। आइये जानते हैं कि वीकेंड में फिल्म ने दुनियाभर में कितना कमा लिया।

    300 करोड़ के पार हुई 'आदिपुरुष'

    ओम राउत (Om Raut) के निर्देशन में बनी 'आदिपुरुष' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। जबकि, वर्ल्डवाइड फिल्म 300 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। भारी विरोध के बीच 'आदिपुरुष' की स्पीड से बढ़ती कमाई हैरान करने वाली है।

    फिल्म ने पहले दिन 100 करोड़ का कलेक्शन किया, तो दूसरे दिन भी 100 करोड़ पर फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई आ रुकी। वहीं, तीसरे दिन फिल्म का ग्लोबल कलेक्शन 140 करोड़ के आसपास रहा। इस तरह फिल्म ने 340 करोड़ की कमाई कर ली है।

    क्यों हो रहा आदिपुरुष पर विरोध?

    'आदिपुरुष' फिल्म के डायलॉग्स को लेकर हर तरफ विरोध है। इसमें कुछ टपोरी डायलॉग्स का इस्तेमाल किया गया है। भगवान हनुमान के किरदार में दिखे देवदत्त नागे ने टपोरी भाषा के डायलॉग 'जलेगी तेरे बाप की' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है, जिसे सुनने के बाद लोगों का मेकर्स पर गुस्सा फूटा है। फिल्म के डायलॉग्स को मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं, जिन्होंने शनिवार को आधिकारिक तौर पर यह सचूना दी कि 'आदिपुरुष' के डायलॉग्स बदले जाएंगे।