16 साल बाद भी छाई है आमिर खान की ये फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे 460 करोड़, IMDb रेटिंग देख लगेगा झटका!
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दे चुके हैं। 55 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 460 करोड़ रुपये कमाए थे। ...और पढ़ें
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में मिस्टर परफेकशनिस्ट के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। एक्टिंग करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। इस साल रिलीज हुई उनकी फिल्म सितारे जमीन पर को खूब पसंद किया गया। इसके जरिए दिग्गज अभिनेता ने बड़े पर्दे पर दमदार वापसी की है। अक्सर सिनेमा लवर्स के बीच उनकी कुछ हिट फिल्मों का जिक्र चलता है। आज बात आमिर खान की एक ऐसी फिल्म की कर रहे हैं, जिसने 16 साल पहले 400 करोड़ का कलेक्शन किया था।
दिग्गज अभिनेता हिंदी सिनेमा को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं। इनमें से कुछ ऐसी भी हैं, जिन्हें आज भी लोग ओटीटी पर बार-बार देखना पसंद करते हैं। ऐसी ही एक फिल्म है, जो साल 2009 में रिलीज हुई थी और इसमें आमिर खान ने अपने किरदार के जरिए लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी। आज भी एक्टर के फैंस उनकी इस मूवी का जिक्र करना पसंद करते हैं।
3 इडियट्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
यहां हम आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स की बात कर रहे हैं, जो साल 2009 में रिलीज हुई थी। 16 साल बाद भी यह फिल्म इतनी ही पॉपुलर है। इसने देशभर के एजुकेशन सिस्टम पर भी सवाल खड़े किए थे।
.jpg)
यह भी पढ़ें- अमिताभ की 'फैंटम' और आमिर की 'घोस्ट' पर लगा 38 लाख का जुर्माना, लेकिन इसमें क्या है 'KGF' वाला ट्विस्ट?
आमिर खान की यह फिल्म करीब 55 करोड़ के बजट में बनी और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 202 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, दुनियाभर में मिलाकर फिल्म की कमाई 460 करोड़ रुपये रही थी। ऐसे में कहा जा सकता है कि फिल्म का मुनाफा 400 करोड़ से ज्यादा रहा है।
आईएमडीबी पर मिली कितनी रेटिंग?
आमिर खान स्टारर फिल्म को आईएमडीबी पर 8.4 की रेटिंग मिली। आज भी यह फिल्म युवाओं और छात्रों के बीच उनती ही ज्यादा पॉपुलर है। अगर आप ओटीटी पर इसे देखना चाहते हैं, तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
.jpg)
3 इडियट्स फिल्म के डायलॉग्स की चर्चा आज भी लोगों के बीच सबसे ज्यादा चलती है। खासकर दिग्गज अभिनेता के फैंस की जुबां पर इसके पॉपुलर डायलॉग रहते हैं। अगर आफने इस फिल्म को नहीं देखा है, तो ओटीटी पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।