Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12th Fail Box Office Day 11: बॉक्स ऑफिस पर 12th फेल मचा रही है 'गदर', सोमवार को किया इतना कारोबार

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Tue, 07 Nov 2023 07:58 AM (IST)

    12th Fail Box Office Collection Day 11 विक्रांत मैसी और पल्लवी लालवानी स्टारर फिल्म 12th फेल को लगातार दर्शकों का प्यार मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर भी ये मूवी अच्छी खासी कमाई कर रही है। रविवार को सिंगल डे पर 3 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने वाली एजुकेशन पर आधारित इस मूवी ने सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर हार नहीं मानी।

    Hero Image
    11वें दिन 12th फेल ने बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई / फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 12th Fail Box Office Day 11: विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म '12th फेल बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई कर रही है। 1 करोड़ से ओपनिंग करने वाली इस मूवी की कमाई हर दिन के साथ बढ़ रही है। IPS ऑफिसर मनोज कुमार बनकर विक्रांत मैसी ने अपने अभिनय से फैंस का दिल जीत लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके काम को सराहना तो मिल ही रही है, लेकिन इसी के साथ थिएटर में मूवी को भरपूर दर्शक भी मिल रहे हैं। वीकेंड शनिवार और रविवार को 3 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली इस मूवी ने सोमवार को भी अच्छा खासा बिजनेस किया। अब तक इस मूवी ने कितनी टोटल कमाई की है, यहां पर देखें पूरा कलेक्शन-

    घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 12th फेल का सोमवार को जलवा रहा बरकरार

    सोमवार को जहां बड़ी-बड़ी फिल्में वर्किंग डेज की वजह से बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर जाती हैं, तो वहीं 12 th फेल हार मानने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है। मंडे को भी इस मूवी ने काफी अच्छा कलेक्शन हुआ। रविवार को लगभग सिंगल डे पर 3 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली इस मूवी ने 11वें दिन यानी कि मंडे को लगभग 1.46 करोड़ का बिजनेस किया।

    यह भी पढ़ें: 12th Fail Box Office Day 10: रविवार को बॉक्स ऑफिस पर पास हुई '12th फेल', 10 दिन में छाप लिए इतने नोट

    सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने इंडिया में नेट अब तक 23.1 करोड़ की कमाई की है, जबकि ग्रॉस ये फिल्म 25.5 करोड़ कमा चुकी है।

    12th फेल 11 डेज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    12th फेल वर्ल्डवाइड कलेक्शन  26.6 करोड़ रुपए 
    12th फेल इंडिया नेट कलेक्शन 23.01 करोड़ रुपए 
    12th फेल इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 25.5 करोड़ रुपए
    12th फेल हिंदी भाषा टोटल कलेक्शन 22.91 करोड़ रुपए/ मंडे-1.46 सिंगल डे 
    12th फेल तेलुगु भाषा टोटल कलेक्शन 6 लाख रुपए 
    12th फेल कन्नड़ भाषा टोटल कलेक्शन 4 लाख रुपए

    वर्ल्डवाइड भी 12th फेल की अच्छी है रफ्तार

    विक्रांत मैसी और पल्लवी लालवानी स्टारर कम बजट की इस मूवी की सफलता को देखते हुए इसे हिंदी के अलावा कन्नड़ और तेलुगु भाषा में रिलीज किया गया। हालांकि, उन दोनों भाषाओं में फिल्म की कमाई कुछ खास नहीं है।

    तेलुगु में जहां तीन दिन में सिर्फ 6 लाख कमाए, तो वहीं कन्नड़ में भी फिल्म महज 4 लाख ही अब तक कमाई कर पाई है। इंडिया के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी 12th fail अच्छा बिजनेस कर रही है। 11 दिनों में विक्रांत मैसी की फिल्म ने दुनियाभर में 26.6 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। ओवरसीज इस मूवी ने महज 1.1 करोड़ की कमाई अब तक की है।

    यह भी पढ़ें: 12th Fail Collection Day 9: शनिवार को '12वीं फेल' पर नोटों की बरसात, फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल

    comedy show banner
    comedy show banner