Move to Jagran APP

Zwigato: बॉक्स ऑफिस पर बेहाल कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' के लिए खुशखबरी, इस राज्य में हुई टैक्स फ्री

Zwigato कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो बॉक्स ऑफिस पर लगातार संघर्ष कर रही है। हालांकि अब उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी है। कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो को ओडिशा सरकार की तरफ से टैक्स फ्री कर दिया गया है।

By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraPublished: Thu, 23 Mar 2023 02:27 PM (IST)Updated: Thu, 23 Mar 2023 02:27 PM (IST)
Zwigato: बॉक्स ऑफिस पर बेहाल कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' के लिए खुशखबरी, इस राज्य में हुई टैक्स फ्री
Zwigato Comedian Kapil Sharma Film Entertainment Tax Waived in Odisha/ instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। Zwigato Tax Free: कॉमेडियन कपिल शर्मा 'ज्विगाटो' को लेकर लगातार चर्चा में हैं। उनकी फिल्म 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 'ज्विगाटो' बॉक्स ऑफिस पर रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' से टकराई थी। 

prime article banner

रानी मुखर्जी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जहां सफलता की सीढ़ी चढ़ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ 'ज्विगाटो' दो फिल्मों के बीच बुरी तरह फंस गई। हालांकि, इस निराशा के बीच अब कपिल शर्मा के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, जिसे सुनकर वह खुशी से झूम उठेंगे। उनकी फिल्म 'ज्विगाटो' टैक्स फ्री हो गई है।

इस शहर में कपिल की फिल्म हुई टैक्स फ्री

कपिल शर्मा की 'ज्विगाटो' की बॉक्स ऑफिस पर कमाई भले ही कम हो, लेकिन ये फिल्म टोरंटो फिल्म फेस्टिवल से लेकर अन्य इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म्स पर तारीफ पा चुकी है। अब, ओडिशा सरकार की तरफ से कपिल को खास तोहफा मिला है।

उनकी फिल्म 'ज्विगाटो' पर से राज्य सरकार ने एंटरटेनमेंट कर हटाने का फैसला किया है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को 'ज्विगाटो' को एंटरटेनमेंट टैक्स फ्री करने की मंजूरी दी। सीएमओ उड़ीसा के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी इसकी जानकारी शेयर की गई। 

इसके साथ ही उन्होंने अपने एक ट्वीट में ये भी बताया कि राज्य सरकार ओडिशा को फिल्मों की शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में प्रमोट करती है, इससे लोगों को टूरिस्ट प्लेस के बारे में पता लगता है और इससे हमारे टैलेंटेड युवाओं को भी रोजगार मिलेगा'।

भुवनेश्वर में हुई है फिल्म की शूटिंग

कपिल शर्मा की ये फिल्म पैंडेमिक के बाद आम आदमी के जीवन में आए संघर्ष की कहानी को बड़ी ही खूबसूरती से बयां करता है। उन्होंने इस फिल्म में एक डिलीवरी ब्वॉय का किरदार निभाया है, जिसकी पैंडेमिक के समय में नौकरी चली जाती है और उसके बाद वह अपने परिवार के पालन-पोषण के लिए वह 'ज्विगाटो' के लिए डिलीवरी ब्वॉय का काम करते हैं।

इस फिल्म की शूटिंग भुवनेश्वर में की गई है। जब फिल्म की स्क्रीनिंग हुई थी, तो डायरेक्टर नंदिता दास ने ओडिशा के मुख्यमंत्री को भी इनवाइट किया था। आपको बता दें कि कपिल शर्मा के करियर की ये तीसरी फिल्म है, इससे पहले वह 'किस-किसको प्यार करूं' और 'फिरंगी' में नजर आ चुके हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK