नई दिल्ली, जेएनएन। Zwigato Box Office Collection Day 3: कपिल शर्मा कि 'ज्विगाटो' ने इस शुक्रवार सिनेमाघरों में दस्तक दी। इसका मुकाबला रानी मुखर्जी की 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' से है। देश के टॉप कॉमेडियन कपिल शर्मा के व्यक्तित्व से उल्ट इस फिल्म का सब्जेक्ट काफी सीरियल है। हीरो एक फूड डिलीवरी ब्वॉय है और अपने परिवार की जिम्मेदारियां उठाने के लिए मुश्किलों का सामना करता है। फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं था और वीकेंड में भी इसने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया।

करिश्मा नहीं दिखा पाई ज्विगाटो 

कपिल शर्मा की 'ज्विगाटो' क्रिटिक्स को तो पसंद आई, लेकिन दर्शकों में इसे लेकर कुछ खास उत्साह नहीं देखा गया। सोशल मीडिया पर लोग कपिल की तारीफों के पुल बांध रहें हैं, तो वहीं सिनेमाघर दर्शकों के लिए तरस रहे हैं। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 43 लाख का कलेक्शन किया। दूसरे दिन इसकी कमाई का ग्राफ थोड़ा बढ़ा और फिल्म 62 लाख का कलेक्शन करने में कामयाब रही। तीसरे दिन यानी संडे को कमाई कुछ और ऊपर खिसकी।

वीकेंड पर कमाए सिर्फ इतने रुपये

ज्विगाटो का मुकाबला सिनेमाघरों में रानी मुखर्जी की मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे से है। रानी मुखर्जी फिल्म की हालत ज्विगाटो से ठीक है। संडे को कपिल ने बॉक्स ऑफिस से  75 लाख रुपये बटोरे। इसके साथ ही वीकेंड पर फिल्म 1.80 करोड़ का बिजनेस कर पाई। ऑक्यूपेंसी की बात करें तो फिल्म के इवनिंग शोज में ज्यादा दर्शक नजर आए। फिल्म का असली इम्तेहान सोमवार से शुरू होगा।

रणबीर की फिल्म छाप रही नोट

ज्विगाटो और मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए अच्छी खबर ये है कि फिल्म के पास परफॉर्म करने लिए एक हफ्ते का समय और है। अजय देवगन स्टारर भोला 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म एक एक्शन, थ्रिलर है और इससे उम्मीदें काफी हैं। फिलहाल मूवी हॉल में रणबीर कपूर स्टारर 'तू झूठी मैं मक्कार' बढ़िया कमाई कर रही है। फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है।

Edited By: Ruchi Vajpayee