Zubeen Garg का आखिरी वीडियो देख फैंस हुए इमोशनल, मौत से ठीक एक रात पहले सिंगापुर में गा रहे थे ये गाना
Zubeen Garg Last Video जाने-माने सिंगर जुबीन गर्ग अब इस दुनिया में नहीं रहे। सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान सिंगर की अचानक मौत हो गई। जुबीन के निधन से उनके चाहने वालों के बीच उदासी छाई हुई है। इस बीच जुबीन का आखिरी वीडियो सामने आया है। देखिए यहां।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जुबीन गर्ग (Zubeen Garg), मशहूर असमीस और बॉलीवुड सिंगर जिन्होंने हिंदी समेत तमाम भाषा में गाना गाकर लाखों दिलों को जीत लिया। 19 सितंबर को उनकी अचानक मौत की खबर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। 52 साल के जुबीन के जाने से फैंस गमगीन हैं।
शुक्रवार की दोपहर को जुबीन गर्ग के निधन की खबर ने हर किसी को दंग कर दिया। वह नॉर्थ ईस्ट के एक फेस्टिवल में शामिल होने के लिए सिंगापुर गए थे। कहा जा रहा है कि वह बीते दिन स्कूबा डाइविंग के दौरान एक एक्सीडेंट में घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया था लेकिन उन्हें बचाया न जा सका।
जुबीन गर्ग का आखिरी वीडियो हो रहा वायरल
जुबीन गर्ग के निधन से उनके परिवार और फैंस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस बीच सोशल मीडिया पर जुबीन का आखिरी वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख लोग इमोशनल हो गए। यह वीडियो उनकी मौत से ठीक एक रात पहले का है। एक वीडियो में जुबीन सिंगापुर के एक रेस्तरां में महिला के साथ बैठे हैं और दोनों किसी बात पर चर्चा कर रहे हैं। इस दौरान सिंगर कूल शर्ट में दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 23 साल पहले मौत से बाल-बाल बचे थे Zubin Garg, उसी दिन बहन की सड़क दुर्घटना में हो गई थी मृत्यु
Last video of hearthrob Zubeen Garg at a hotel in Singapore on Thursday night.#zubeengarg #zubeen #assam #Zubeengarg pic.twitter.com/e66FA8TQ9b
— Mortuja Ahmed Laskar (@mamonlaskar671) September 19, 2025
रेस्तरां में आखिरी बार गाना गाते दिखे जुबीन गर्ग
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि ये वीडियो सिंगापुर के एक होटल की है, जहां गुरुवार की रात जुबीन मौजूद थे। उनका एक और वीडियो सामने आया है जिसमें सिंगर उसी महिला के साथ स्टेज पर चढ़कर टियर इज हेवन (Tear is Heaven) गाना गाते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, "यह सिंगापुर में ज़ुबीन गर्ग का आखिरी पब्लिक अपीयरेंस था। पिछली रात ज़ुबीन दा की टीम ने हमें यह वीडियो पर्सनली भेजा था जिसमें वे गाना गा रहे हैं।"
💔: This is Zubeen Garg’s last public appearance in Singapore.
Last night, Zubeen da’s team personally sent this video to us (@thetruthin) - of him singing ‘Tears of Joy’. pic.twitter.com/R4zfVCW2C7
— aboyob bhuyan (@aboyobbhuyan) September 19, 2025
यह वीडियो देख एक यूजर ने कहा, "बहुत दुख हो रहा है।" एक ने कहा, "भरोसा नहीं हो रहा है कि वह इस दुनिया में नहीं हैं।" कई लोग रोते हुए इमोजी के साथ इस दुख को बयां कर रहे हैं। जुबीन गर्ग को बॉलीवुड में गैंगस्टर मूवी का गाना या अली से पॉपुलैरिटी मिली थी। इसके अलावा वह कृष 3 का दिल तू ही बता भी गा चुके हैं। उन्होंने बॉलीवुड के कई चार्टबस्टर सॉन्ग्स को अपनी आवाज दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।