Zubeen Garg Death: ‘या अली’ सिंगर जुबिन गर्ग का हुआ निधन, सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग हादसे में गई जान
Zubeen Garg Death गैंगस्टर और कृष 3 जैसी फिल्मों में या अली और दिल तू ही बता जैसी फिल्मों में हिट गाने देने वाले सिंगर जुबिन गर्ग का स्कूबा डाइविंग हादसे में निधन हो गया। उनके निधन की खबर को असम के केबिनेट मिनिस्टर अशोक सिंघल ने कन्फर्म की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Zubeen Garg Death: बॉलीवुड के गलियारों से एक दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई है। 90 के दशक में हिंदी सिनेमा को या अली, सुबह-सुबह, दिल तू ही बता और जिया रे जिया रे जैसे कई सुपरहिट गाने देने वाले सिंगर जुबिन गर्द का निधन हो गया है।
52 साल के असम के मशहूर सिंगर और कल्चरल आइकॉन जुबिन गर्ग की जान स्कूबा डाइविंग करते हुए गई है। उनके निधन की जानकारी असम के केबिनेट मिनिस्टर ने शुक्रवार की दोपहर में शेयर की है। क्या है पूरा मामला, नीचे विस्तार से पढ़ें:
सिंगापुर पुलिस ने समुद्र से किया था रेस्क्यू
इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक, सिंगर जुबिन गर्ग जब स्कूबा डाइविंग कर रहे थे तो उस दौरान उनके साथ ये हादसा हुआ। सिंगापुर पुलिस ने मौके पर जाकर उन्हें समुद्र से रेस्क्यू किया और तुरंत ही पास के अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में पूरी मेडिकल केयर के बावजूद, उन्हें बचाया नहीं जा सका।
यह भी पढ़ें- Zubeen Garg: म्यूजिक के लिए बीच में ही छोड़ा कॉलेज, इस एक बॉलीवुड गाने ने रातों रात बना दिया था स्टार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुबिन गर्ग सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल को अटेंड करने के लिए गए थे, जहां उन्हें 20 सितंबर को परफॉर्म करना था। उनके अचानक निधन की खबर ने न सिर्फ फैंस, बल्कि पूरे असम की कम्यूनिटी को हैरान कर दिया है। सिंगर को खोना म्यूजिक इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नुकसान है।
असम नहीं पूरे देश का गर्व थे जुबिन गर्ग
असम के केबिनेट मिनिस्टर अशोक सिंघल ने अपने उनकी मौत की जानकारी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, "हमारे प्यारे जुबिन गर्ग के अचानक निधन से बेहद दुखी हूं। असम ने सिर्फ एक आवाज को ही नहीं, बल्कि अपनी हार्टबीट को खो दिया है। जुबिन एक सिंगर से कई ज्यादा था, वह असम और पूरे देश का गर्व था, जिनके गाने हमारे कल्चर, इमोशंस और हमारी स्पिरिट को दुनियाभर में पहुंचाती है"।
उन्होंने आगे लिखा, "उनके म्यूजिक को सुनकर कई जनरेशन ने खुशी, सांत्वना और पहचान पाई है। उनकी मौत ने हमारे दिलों पर एक ऐसा घाव छोड़ा है, जो कभी नहीं भरेगा। असम ने अपना प्यारा बेटा खो दिया। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और फैंस के साथ हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनकी ये लेगेसी हमेशा लोगों इंस्पायर करती रहे"।
सिंगर ही नहीं जुबिन ने एक्टर के तौर पर भी किया काम
जुबिन गर्ग सिर्फ एक सिंगर ही नहीं, बल्कि एक्टर के रूप में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने 2000 में तुमि मुर माथो मुर, प्रेम अरू प्रेम, गैंगस्टर, बिग ब्रदर जैसी फिल्मों के लिए गाने तो गाए ही, लेकिन वह गानों में स्क्रीन पर भी नजर आए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।