Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन है भोजपुरी सिनेमा की फेमस सिंगर Devi, बगैर शादी के बनीं मां; शेयर की बेटे की पहली फोटो

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 01:45 PM (IST)

    लोकप्रिय भोजपुरी गायिका देवी (Devi) बिना शादी के मां बन गई हैं। एम्स ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) में सी-सेक्शन के माध्यम से उन्होंने अपने बच्चे का स्वागत किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर बच्चे की तस्वीर भी शेयर की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देवी ने जर्मनी में सी-सेक्शन के जरिए गर्भधारण किया।

    Hero Image
    भोजपुरी सिंगर ने दिया बेटे को जन्म (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर भोजपुरी सिंगर देवी बिना शादी के मां बन गई हैं। एक्ट्रेस को मल्लिका ऑफ सुर के नाम से भी जाना जाता है और उन्होंने कई देवी के भजन आदि गाए हैं। एम्स ऋषिकेश में सी-सेक्शन के जरिए एक्ट्रेस ने अपने बच्चे का स्वागत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IVF  के जरिए दिया बेटे को जन्म

    इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी और प्यारे से बेबी की तस्वीर भी शेयर की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देवी ने जर्मनी में सी-सेक्शन के जरिए कंसीव किया। उनके पिता प्रमोद कुमार ने बताया कि एक्ट्रेस ने सात साल पहले भी ये ट्राई किया था लेकिन प्रोसेस सफल नहीं हो पाया था। इस बार सिंगर की विश पूरी हुई। देवी और उनका बच्चा पूरी तरह से सेफ हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by 🌸 𝗦𝗮𝗻𝗮𝘁𝗮𝗻 𝗖𝗲𝗹𝗲𝗯𝗿𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻 🔱 (@sanatan.festivals)

    यह भी पढ़ें- अंजलि राघव विवाद के बीच रियलिटी शो Rise And Fall में छाए Pawan Singh, आकृति को ऑफर की फिल्म

    सोशल मीडिया पर शेयर कर दी खुशखबरी

    इंस्टाग्राम पर सिंगर अपने बेटे का एक वीडियो पोस्ट किया जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मेरा बाबू है।" इसके बाद से उनके फैंस उन्हें कमेंट सेक्शन में बधाई देने लगे। देवी के इस निर्णय की कई लोग तारीफ कर रहे हैं।

    आधुनिक चिकित्सा तकनीकों के जरिए सिंगल मदर बनने का फैसला सामाजिक रूढ़ियों को चुनौती देने वाले एक साहसिक कदम है। कई प्रशंसकों ने भी उनके साहस की सराहना की और उनके इस फैसले को दूसरों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बताया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Singer Devi (@singer_devi_official)

    कौन हैं देवी?

    देवी बिहार के छपरा की रहने वाली हैं। भोजपुरी लोक गीतों के माध्यम से उन्हें काफी प्रसिद्धी मिली। उन्होंने 50 से अधिक एल्बम रिकॉर्ड किए हैं। संगीत में अश्लीलता का विरोध करने के लिए जानी जाने वाली सिंगर ने भोजपुरी के अलावा हिंदी, मैथिली और मगही गानों में भी अपनी आवाज दी है। उनके हिट ट्रैक में पिया गईले कलकतवा ऐ सजनी, दिल तुझे पुकारे आजा, ऐले मोरे राजा, ओ गोरी छोरी-छोरी और परदेसिया-परदेसिया शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- भोजपुरी के इस फेमस एक्टर ने डेढ़ करोड़ की ठगी की, हत्या की धमकी के भी आरोप; यूपी में FIR के आदेश