Zubeen Garg Death: 'सड़को पर जाम...हाथों में पोस्टर', सिंगापुर में जुबीन गर्ग के निधन से असम में शोक की लहर
सिंगर जुबीन गर्ग का सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान 19 सितंबर को निधन हो गया। इससे पूरे असम में शोक की लहर दौड़ गई। जुबीन 52 साल के थे। उन्हें गैंगस्टर मूवी के गाने या अली के लिए जाना जाता है। घटना के बाद सिंगापुर पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया पर उन्हें बचाया नहीं जा सका।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जुबीन गर्ग के अचानक हुए निधन से पूर असम में शोक की लहर है। सिंगर सिंगापुर में किसी इवेंट के लिए गए थे जहां स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई दुर्घटना में उनका 19 सितंबर को निधन हो गया। गोलाघाट और असम के कई इलाकों में फैंस सदमे में हैं। जुबिन को साल 2006 में आई फिल्म गैंगस्टर के हिट गाने 'या अली' के लिए जाना जाता है। जुबीन की उम्र 52 साल थी।
लोगों ने निकाला जुलूस
कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सिंगापुर पुलिस ने गर्ग को समुद्र से बाहर निकाला और पास के एक अस्पताल ले जाया गया। इंटेंस मेडिकल केयर के बावजूद, डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए। असम में शोक की लहर दौड़ गई। विश्वनाथ में अखिल असम छात्र संघ (AASU) ने एक विशाल जुलूस निकाला, जहां हज़ारों लोग गायक को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ पड़े।
Assam: A massive procession was by AASU held in Biswanath where thousands gathered to pay their last respects to Zubeen Garg.
Devotees lined the streets, chanting slogans like “Zubeen da amar houk” (“Long live Zubeen”) and “Joy Zubeen da” (“Hail Zubeen”).
In solidarity, all… pic.twitter.com/RA2RIefOMC
— The Truth India (@thetruthin) September 19, 2025
यह भी पढ़ें- 23 साल पहले मौत से बाल-बाल बचे थे Zubin Garg, उसी दिन बहन की सड़क दुर्घटना में हो गई थी मृत्यु
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो
द ट्रुथ इंडिया द्वारा एक्स पर साझा किए गए वीडियो के अनुसार, सड़कों पर प्रशंसक "ज़ुबीन दा अमर रहें" और "जॉय ज़ुबीन दा" जैसे नारे लगा रहे थे। सम्मान स्वरूप, विश्वनाथ कस्बे के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी 24 घंटे के लिए बंद रहे।
Assam: Scenes from Golaghat as massive crowds mourn Zubeen Garg. People cry and scream, holding his posters, expressing deep grief over the loss of the legendary Assamese singer. pic.twitter.com/051qi6UFWL
— The Truth India (@thetruthin) September 19, 2025
20 सितंबर को था जुबीन का कार्यक्रम
गोलाघाट में भी दिल दहला देने वाले दृश्य देखने को मिले। भारी भीड़ जमा हो गई, लोग खुलेआम रो रहे थे, चीख रहे थे और अपने प्रिय गायक के पोस्टर पकड़े हुए थे। वह 20 सितम्बर को आयोजित चौथे पूर्वोत्तर भारत महोत्सव में प्रस्तुति देने के लिए सिंगापुर में थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।