Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zubeen Garg Death: हो गया खुलासा! क्या मर्डर थी जुबीन गर्ग की मौत? सिंगापुर पुलिस ने बताई सच्चाई

    Updated: Fri, 19 Dec 2025 12:32 PM (IST)

    Zubeen Garg Death: सिंगर जुबीन गर्ग का निधन सिंगापुर में समंदर में तैरते हुए हुआ था। तब से यह शंका बनी हुई है कि क्या वे किसी साजिश का शिकार थे या फिर ...और पढ़ें

    Hero Image

    क्या जुबीन गर्ग हुए थे किसी साजिश का शिकार

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिंगर जुबीन गर्ग के निधन से पूरा देश सदमे में था, लेकिन एक सवाल सबके मन में घर करके बैठा है कि आखिर इतनी रहस्यमयी मौत हुई कैसे? क्या जुबीन के निधन के पीछे कोई साजिश थी या नेचुरल डेछ। अब हाल ही में सिंगापुर पुलिस ने इस बारे में अपडेट दी है। गर्ग की मौत 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय रहस्यमय परिस्थितियों में हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समुद्र में तैरते हुए गई जान

    सिंगापुर पुलिस ने बताया है कि मशहूर सिंगर ज़ुबीन गर्ग की मौत की जांच अभी भी जारी है। गर्ग की मौत 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय रहस्यमय परिस्थितियों में हुई थी। बयान में कहा गया है, 'अब तक की हमारी जांच के आधार पर SPF को गर्ग की मौत में किसी गड़बड़ी का शक नहीं है'। जांच पूरी होने के बाद नतीजे सिंगापुर में स्टेट कोरोनर को सौंपे जाएंगे, जो कोरोनर इन्क्वायरी (CI) करेंगे, जो अभी जनवरी और फरवरी 2026 में होने वाली है।

    zubeen garg (6)

    यह भी पढ़ें- 'सिंगर जुबिन गर्ग की मौत हादसा नहीं हत्या थी', असम CM हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान

    क्या कहना है SPF का 

    SPF ने कहा कि CI एक फैक्ट फाइंडिंग प्रोसेस है जिसे कोरोनर लीड करते हैं ताकि मौत के कारण और परिस्थितियों का पता लगाया जा सके। इसके नतीजे पूरे होने पर सार्वजनिक किए जाएंगे। इसमें कहा गया है कि सिंगापुर पुलिस इस मामले में पूरी और प्रोफेशनल जांच करेगी। SPF ने कहा, 'हम इसमें शामिल पक्षों से धैर्य और समझ की उम्मीद करते हैं। इस बीच हम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे अटकलें न लगाएं और बिना पुष्टि वाली जानकारी न फैलाएं'।

    गर्ग की मौत की जांच कर रही एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने पिछले हफ्ते भारत की एक कोर्ट में दायर चार्जशीट में सिंगर के सेक्रेटरी सिद्धार्थ शर्मा और फेस्टिवल ऑर्गनाइजर श्यामकानु महंत सहित चार आरोपियों पर हत्या का आरोप लगाया है। ज़ुबीन गर्ग को 20 सितंबर को, उनकी मौत के ठीक एक दिन बाद सनटेक सिंगापुर कन्वेंशन एंड एग्जीबिशन सेंटर में चौथे नॉर्थईस्ट इंडिया फेस्टिवल में परफॉर्म करना था।

    यह भी पढ़ें- जुबीन गर्ग मौत मामले में SIT ने दाखिल की चार्जशीट, आरोपियों की लिस्ट में कजन का भी नाम