Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुंह से झाग आया लेकिन...' निधन के 15 दिन बाद भी नहीं सुलझी Zubeen Garg की मौत की गुत्थी, नए सुबूत हुए हासिल

    Updated: Sat, 04 Oct 2025 06:14 PM (IST)

    असम के पॉपुलर सिंगर जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) के निधन का मामला है कि सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा। परिवार वालों ने इसे हत्या बताया है। वहीं इस मामले में शक के घेरे में जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब बैंड के साथ ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

    Hero Image
    जुबीन गर्ग के निधन की गुत्थी (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर असामी सिंगर जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में निधन हो गया था। पहले रिपोर्ट आई कि एक्टर स्कूबा डाइविंग के लिए गए थे जब उनके साथ ये हादसा हुआ। लेकिन बाद में उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने स्पष्ट किया कि लाजरस द्वीप पर तैरते समय उन्हें दौरा पड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है निधन का असली कारण?

    गरिमा ने स्कूबा से संबंधित दुर्घटना के दावों को खारिज कर दिया। हालांकि पुलिस लगातार इस मामले की छानबीन कर रही है और जुबीन के निधन का असल कारण तलाशने की कोशिश जारी है। हाल ही में, असम पुलिस ने नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत और गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा को गिरफ्तार किया है।

    यह भी पढ़ें- जुबीन गर्ग मौत मामले में बड़ा अपडेट, SIT ने शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महंत को किया गिरफ्तार

    जुबीन को पहले से हो रही थी दिक्कतें

    अब ये मामला और उलझता ही जा रहा है। उनकी मृत्यु के कुछ दिनों बाद, बैंड के सदस्य शेखर ज्योति गोस्वामी ने सिद्धार्थ और श्यामकानु पर ज़ुबीन को जहर देने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए। शेखर ने बताया कि उन्होंने सिंगापुर में सिद्धार्थ को संदिग्ध व्यवहार करते देखा था और आरोप लगाया कि मैनेजर ने जबरदस्ती यॉट पर कब्जा कर लिया और जानबूझकर यात्रियों को खतरे में डाला।

    सिद्धार्थ पर क्यों है शक

    शेखर ने न्यूज 18 को बताया कि जब जुबीन के मुंह और नाक से झाग निकल रहा था, तब सिद्धार्थ को कथित तौर पर चिल्लाते हुए सुना गया था, "जाबो दे, जाबो दे"। (उसे जाने दो)

    बैंड के सदस्य का कहना है कि सिद्धार्थ ने जानबूझकर इन चीजों को इग्नोर किया जोकि पहले ही क्रिटिकल साइन दिख रही थीं। तत्काल मेडिकल हेल्प लेने के बजाय इसे महज 'एसिड रिफ्लक्स'बताकर टाला गया। गवाहों का मानना ​​है कि इस लापरवाही के कारण ही जुबीन की मौत हुई।

    यह भी पढ़ें- CID ने परिवार को सौंपी जुबीन गर्ग की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, गिरफ्तार बैंडमेट ने सिंगर की मौत पर किया बड़ा दावा