अक्षय कुमार की सास को लेकर Zeenat Aman ने सरेआम कर डाला ये पोस्ट, बोलीं- कठिन दौर में...
हिंदी सिनेमा की वरिष्ठ एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) मौजूदा समय में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। आज भी उन्होंने एक थ्रोबैक तस ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 70 और 80 के दशक में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाली अदाकार जीनत अमान (Zeenat Aman) को भला कौन नहीं जानता। अपने करियर में एक से एक शानदार मूवीज करने वालीं जीनत फिलहाल एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं। लेकिन सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए अभिनेत्री आए दिन कोई न कोई रोचक किस्सा साझा करती रहती हैं।
इस बीच जीनत अमान का एक लेटेस्ट पोस्ट सामने आया है। इसमें उन्होंने दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना की पत्नी और एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) को लेकर खुलकर बात की है और बताया है कि कैसे डिंपल कठिन दौर उनके साथ खड़ी रहीं।
जीनत अमान ने साझा किया लेटेस्ट पोस्ट
मंगलवार को जीनत अमान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उनकी एक थ्रोबैक तस्वीर शामिल है। इसमें जीनत के साथ डिंपल कपाड़िया और फिल्ममेकर जॉय मुखर्जी नजर आ रहे हैं।
.jpg)
अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा है- डिंपल कपाड़िया और मेरी ये तस्वीर छैला बाबू के बीटीएस सीन के दौरान की है। ये पोस्ट डिंपल की तारीफ में नहीं है, लेकिन वह उन चुनिंदा लोगों में से एक थीं, जो कठिन दौर में मेरे साथ खड़ी रहीं। इसके लिए उनकी काफी आलोचना भी हुई, फिर भी उन्होंने मेरा साथ नहीं छोड़ा और अपने मजबूत चरित्र का प्रमाण पेश किया।
View this post on Instagram
इसके लिए वह प्रशंसा की पात्र हैं। मुझे विश्ववास नहीं है कि वह इंस्टाग्राम पर नहीं हैं। लेकिन मेरा भरोसा है कि उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना मेरे बातें और ढ़ेर सारा प्यार उन तक जरूर पहुंचा देंगी।
राज कपूर ने बनाया दोनों का करियर
इस पोस्ट के माध्यम से जीनत अमान ने इस बात का भी खुलासा किया है कि हिंदी सिनेमा के शो मैन राज कपूर की बदौलत उनका और डिंपल कपाड़िया का करियर बना था। जहां एक तरफ डिंपल ने बॉबी से अपनी छाप छोड़ी तो दूसरी तरफ सत्यम शिवम सुंदरम से जीनत अपार सफलता हासिल की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।