Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शूटिंग के दौरान हाथी को इस हालत में देख रो पड़ीं Zeenat Aman, फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से किया इस बात का आग्रह

    Updated: Sun, 05 May 2024 10:01 AM (IST)

    अपने जमाने की ग्लैमरस एक्ट्रेस रहीं जीनत अमान ने लाखों दिलों को धड़काया है। यही नहीं आज भी वह खूबसूरती के मामले में अच्छे-अच्छों को टक्कर देती हैं। जीनत वह एक्ट्रेस रही हैं जो सिर्फ अपनी ब्यूटी के लिए नहीं जानी जातीं बल्कि किसी भी विषय पर दिल खोलकर बोलने के लिए भी जानी जाती हैं। जीनत ने हाल ही में एक पोस्ट किया।

    Hero Image
    बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    जागरण न्यूज नेटवर्क, मुंबई। इंटरनेट मीडिया सितारों के लिए एक ऐसी जगह बन चुकी है, जहां वह अपने दिल का हाल बयां कर देते हैं। ऐसा ही कुछ किया अभिनेत्री जीनत अमान ने। 70-80 के दशक की फेमस एक्ट्रेस जीनत इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं। वह किसी भी मुद्दे से जुड़ी अपने दिल की बात उस प्लेटफॉर्म पर जरूर लिखती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीनत अमान ने पिछले दिनों लिव इन रिलेशन और शादी पर अपनी बात रखी थी। उनकी पोस्ट धड़ल्ले से वायरल हुई थी, जिस पर कई लोगों ने रिएक्ट किया। अब एक्ट्रेस का एक और पोस्ट चर्चा में हैं। जीनत ने इस बार फिल्म के सेट का एक्सपीरियंस शेयर किया है।

    जीनत अमान ने किया ये पोस्ट

    पिछले दिनों एक फिल्म के सेट पर उन्हें जो महसूस हुआ, वह उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिख दिया। जीनत ने लोगों से आग्रह किया है कि वह जंगली जानवरों को सेट पर न लाएं। जीनत ने लिखा, ''हाल ही में जब

    मैं सेट पर पहुंची, तो वहां एक बुजुर्ग हाथी को देखकर मेरी आंखों में आंसू आ गए। वह जलते हुए डामर पर खड़ी थी और उसका शरीर गहनों से सजा हुआ था। मैं अपना काम करने के लिए पांबद थी, फिर भी मुझे उसे देखकर अपराधबोध हो रहा था कि इस जानवर को मेरे काम और दर्शकों के मनोरंजन के लिए कष्ट सहना पड़ रहा है।''

    जीनत ने कहा, ''मैं नहीं मानती कि किसी भी जंगली जानवर को कैद में होना चाहिए है, खासकर हाथी जैसा समझदार और भावुक जानवर तो बिल्कुल नहीं। मैं फिल्म इंडस्ट्री में अपने सहकर्मियों से आग्रह करती हूं कि वे सेट पर जंगली जानवरों को लाने से बचें। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि भारत एशियाई हाथियों की अधिकांश आबादी का घर है।''

    जीनत के पोस्ट पर दीया मिर्जा सहित कई लोगों ने रिएक्ट किया है।

    जीनत अमान की फिल्में

    आगामी दिनों में जीनत 'बन टिक्की' फिल्म में नजर आएंगी। इसमें हाथियों से है जीनत को प्यार। उनके साथ शबाना आजमी भी होंगी। 

    यह भी पढ़ें: इस एक्टर के साथ फिल्में करने की Zeenat Aman की है तमन्ना, साउथ इंडस्ट्री से रखता है नाता