Zeenat Aman के होंठों पर Kiss करना इस एक्टर को पड़ गया था भारी, फिल्म को बैन करने की उठ गई थी मांग
70 के दशक की दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान (Zeenat Aman) अपने दौर की सबसे लोकप्रिय अदाकाराओं में शुमार रही हैं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बोल्डनेस का ट्रेंड शुरू करने का क्रेडिट जीनत को ही जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि जीनत अमान को किस (Zeenat Aman Liplock Scene) करना एक बड़े सुपरस्टार को भारी पड़ गया था और उनकी मूवी को बैन करने की मांग उठ गई थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जीनत अमान (Zeenat Aman) को वेटरन एक्ट्रेस के तौर पर जाना जाता है। 5 दशक के लंबे फिल्मी करियर में जीनत ने एक से बढ़कर एक फिल्म दी है। इस दौरान उन्होंने शशि कपूर, देव आनंद, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र जैसे कलाकारों के साथ काम किया है। सिर्फ इतना ही नहीं बॉलीवुड में बोल्डनेस के ट्रेंड का आगाज जीनत से शुरू हुआ था और पुराने दौर में भी वह स्क्रीन पर किसिंग सीन देने से परहेज नहीं करती थीं।
आज हम आपको जीनत अमान के एक ऐसे लिपलॉक सीन (Zeenat Aman Liplock Scene) के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, एक्ट्रेस को होंठों पर लिपलॉक करने के बाद एक्टर की मुसीबतें बढ़ गई थीं और उस फिल्म को बैन करने को लेकर मांग उठने लगी थीं। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
जीनत अमान के किसिंग सीन हुआ था विवाद
70 से 80 के दशक तक आते-आते हिंदी सिनेमा में रोमांस की परिभाषा पूरी तरह से बदल गई थी। इससे पहले फिल्मों में किसिंग सीन दिखाने के लिए फूल और हंसों के जोड़ों का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन फिर को-स्टार्स की आपसी सहमति के बाद इसे खुलेआम दिखाया जाने लगा। जीनत अमान के डेब्यू के बाद ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने लिपलॉक सीन्स दिए।
ये भी पढ़ें- Zeenat Aman के पति का Ex दामाद सिनेमा में करता है राज, बॉक्स ऑफिस पर दे चुका 200 करोड़ की तीन फिल्में
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
लेकिन सुपरस्टार शशि कपूर (Shashi Kapoor) के साथ 1978 में आई फिल्म सत्यम शिवम् सुंदरम (Satyam Shivam Sundaram) में जीनत के किसिंग सीन को लेकर खूब विवाद हुआ था। इस मूवी में हॉट सीन्स की भरमार थी, जिसकी वजह निर्देशक राज कपूर (Raj Kapoor) की ये फिल्म काफी चर्चा में रही थी। माना जाता है कि जीनत को होंठों पर इस तरह किस करने की वजह से शशि की काफी आलोचना हुई थी। इतना ही नहीं सत्यम शिवम् सुंदरम को बैन करने की मांग उठने लगी थी।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
इस फिल्म में जीनत अमान का बेहद बोल्ड अंदाज देखने को मिला था, जो उस दौर की ऑडियंस के लिए काफी शॉकिंग रहा था। हालांकि, इन सबके बावजूद जीनत और शशि की ये फिल्म हिट रही और इसे आज भी एक कल्ट मूवी माना जाता है।
शशि कपूर के अलावा इस एक्टर को भी किया था किस
सिर्फ शशि कपूर ही नहीं बल्कि अपने करियर में जीनत अमान हिंदी सिनेमा के ही-मैन कहे जाने वाले दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र के साथ लिपलॉक सीन्स दे चुकी हैं। फिल्म शालीमार में इन दोनों का ये किसिंग सीन देखने को मिला था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।