Zeenat Aman के पति का Ex दामाद सिनेमा में करता है राज, बॉक्स ऑफिस पर दे चुका 200 करोड़ की तीन फिल्में
हिंदी सिनेमा की वेटरन एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) की असल जिंदगी किसी फिल्म कहानी से कम नहीं रही है। उनकी शादीशुदा जिंदगी को लेकर तरह-तरह के किस्से मौजूद है जिनके बारे में जानकर आपको झटका लग सकता है। इन सबके बीच क्या आपको पता है कि जीनत के पहले पति (Zeenat Aman Husband) का एक्स दामाद बॉलीवुड का बड़ा सुपरस्टार है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 70 और 80 के दशक में बोल्डनेस और कमाल की एक्टिंग के दम पर फैंस के दिलों पर राज करने वालीं वेटरन एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) को भला कौन नहीं जानता। जीनत की निजी लाइफ सिनेमा की किसी फिल्म से कम नहीं रही है। सेलेब्स के स्टार किड्स और परिवार के सदस्यों का फिल्म जगत में एक्टिव होने वाले मामले में जीनत अमान के एक करीबी का भी नाम जुड़ता है।
जो उनके पहले पति से ताल्लुक रखता है। जीनत ने सिनेमा जगत के एक दिग्गज अभिनेता के साथ पहली बार शादी रचाई थी और उस एक्टर का एक्स दामाद आज बॉलीवुड में राज करता है। आइए जानते हैं कि वह कौन सा कलाकार है।
जीनत के पहले पति का सुपरस्टार दामाद
80 के दशक की शुरुआत होने वाली थी और उस वक्त जीनत अमान फिल्म इंडस्ट्री में अपना खास मुकाम बना लिया था। करियर के पीक पर आकर साल 1978 में जीनत ने उस वक्त के फेमस एक्टर संजय खान (Sanjay Khan) के साथ पहली शादी रचाई थी। हालांकि, संजय और जीनत की ये शादी महज एक साल तक चली थी। अभिनेत्री कई मौके पर इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि संजय उनके साथ मारपीट करते थे।
ये भी पढ़ें- Mumtaz के दामाद पर लगा है फ्लॉप एक्टर का कलंक, 27 साल के करियर में बॉक्स ऑफिस पर दे पाया है सिर्फ 3 हिट
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
जीनत से तलाक के बाद संजय ने जरीन कटरक के साथ दूसरे शादी रचाई, जबकि जीनत ने मजहर खान को अपना दूसरा हमसफर चुना। संजय और जरीन के चार बच्चे हैं, जिनमें सुजैन खान (Sussanne Khan), एक्टर जायद खान, फराह खान अली और सीमोन अरोड़ा के नाम शामिल हैं। अब आपको पता चल गया होगा कि संजय खान का एक्स दामाद (Sanjay Khan Son In Law) कोई और नहीं बल्कि सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) हैं।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
ऋतिक ने साल 2000 में संजय की बड़ी बेटी सुजैन के साथ शादी रचाई थी। इनके दो बेटे भी हैं, हालांकि 14 साल बाद इस कपल का तलाक हो गया और अब ऋतिक और सुजैन अलग-अलग रहते हैं। मौजूदा समय में ऋतिक एक्ट्रेस सबा आजाद को डेट कर रहे हैं, जबकि सुजैन खान अर्सलान गोनी के साथ रिलेश्नशिप में मौजूद हैं।
बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक का शानदार रिकॉर्ड
ऋतिक रोशन हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार के तौर पर जाने जाते हैं। 25 के करियर में उन्होंने कई हिट मूवीज दी हैं और तीन फिल्में ऐसी भी रही हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया है, उनके नाम इस प्रकार हैं-
-
वॉर- 318
-
कृष 3- 244 करोड़
-
फाइटर- 205 करोड़
मालूम हो कि आने वाले समय में ऋतिक फिल्म वॉर 2 (War 2) और कृष 4 (Krrish 4) में एक्शन अवतार में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें- Prem Chopra का दामाद बॉलीवुड में करता है राज, बॉक्स ऑफिस पर दे चुका 200 करोड़ की दो फिल्में
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।