'वह अपने अफेयर्स को घर लेकर...', पति आदित्य पंचोली के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर Zarina Wahab का बड़ा बयान
जरीना वहाब (Zarina Wahab) ने पति आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरों पर रिएक्शन दिया है। जरीना के साथ शादीशुदा रिश्ते में होने के बावजूद आदित्य का कई हीरोइनों के साथ नाम जुड़ चुका है। हाल ही में जरीना ने इसको लेकर क्या कहा है जानिए यहां।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) कई बार अपने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में रहे हैं। हाल ही में, उनकी पत्नी और एक्ट्रेस जरीना वहाब (Zarina Wahab) ने बताया है कि पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से उन्हें कितना बुरा लगता है।
आदित्य पंचोली और जरीना वहाब ने साल 1986 में एक-दूसरे से शादी की थी। शादी के बाद 'साथी' एक्टर का नाम कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) समेत कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा। अब एक हालिया इंटरव्यू में जरीना वहाब ने पति के अफेयर पर बात की है।
जरीना वहाब ने ली पति की साइड
जरीना वहाब ने नयनदीप रक्षित के साथ बातचीत में पति आदित्य पंचोली के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के गॉसिप के बारे में चुप्पी तोड़ी और अपने पति की साइड लेते हुए कहा, "लोग सोचते हैं कि मैं बहुत तनाव में हूं। वे बस यह मान लेते हैं कि ‘वह दुखी होगी क्योंकि आदित्य इस और उस लड़की को देख रहा है’ कोई नहीं कहता, ‘ये लड़की देख रही है इनको।"
Photo Credit - Instagram
पति पर जरीना को पूरा भरोसा
जरीना वहाब ने यह भी कहा कि लोग हमेशा पुरुषों को ही जिम्मेदार ठहराते हैं। उन्हें यकीन है कि आदित्य सिर्फ उनसे प्यार करते हैं। बकौल एक्ट्रेस, "यह गलत है। यह सब एक ऐसा दौर है जो आता है और चला जाता है। मैं इन दौरों को कभी गंभीरता से नहीं लेती क्योंकि मुझे पता है कि वह कभी किसी और के साथ सीरियस नहीं होंगे क्योंकि वह मुझसे बहुत प्यार करते हैं।"
यह भी पढ़ें- '5 दिन में छोड़ देगा', Aditya Pancholi संग शादी के बाद Zarina Wahab को मिले थे ताने, 15 दिन में हुई थी मैरिज
आदित्य के अफेयर की खबर सुनकर होती थी तकलीफ
जरीना वहाब ने आगे कहा, "जब मैं अफेयर की अफवाहों के बारे में पढ़ती तो मुझे थोड़ा बुरा लगता था, लेकिन फिर मैं उन पर हंसती भी थी। मुझे परवाह नहीं है कि वह बाहर क्या करते हैं, मगर जब वह घर में आते हैं तो वह एक सबसे अच्छे पिता और पति होते हैं। यही मेरे लिए मायने रखता है। मुझे बुरा लगता अगर वह अपने अफेयर्स को घर लेकर आते।"
जाट में नजर आईं जरीना ने यहां तक कह दिया है कि वह अपने पति के साथ सिर्फ इसलिए नहीं हैं कि वह उन पर निर्भर हैं। वह खुद भी पैसा कमाती हैं और उनके नाम पर प्रॉपर्टी भी है। मगर उनका अपना पति को छोड़ने का कोई प्लान नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।