'जो चाहा वो मिला नहीं,' Aditya Pancholi के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर पत्नी जरीना वहाब ने की दो टूक बात
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता के तौर आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) को जाना जाता है। अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी आदित्य काफी चर्चा में रहे हैं। हाल ही में उनकी पत्नी और एक्ट्रेस जरीना वहाब (Zarina Wahab) ने पति के एक्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर खुलकर बात की है और बताया है कि उन्होंने इन सब को कैसे फेस किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता आदित्य पंचोली 80 और 90 के दशक में मशहूर फिल्म कलाकारों में से एक रहे हैं। लेकिन अपने एक्टिंग करियर के अलावा कई विवादों को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। खासतौर पर आदित्य के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के किस्से खूब सुर्खियों में रहे हैं। अब इस मामले को लेकर आदित्य पंचोली की पत्नी और एक्ट्रेस जरीना वहाब ने खुलकर बात की है।
उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान आदित्य पर कथित तौर पर लगे यौन शोषण के आरोपों और एक्स गर्लफ्रेंड्स को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं कि जरीना वहाब ने क्या-क्या कहा है।
आदित्य पंचोली के पक्ष में बोलीं जरीना वहाब
साल 1986 में आदित्य पंचोली और जरीना वहाब ने शादी की थी। फिल्म कंलक का टीका के सेट पर पहली बार दोनों की मुलाकात हुई और कुछ समय डेट करने के बाद उन्होंने शादी रचा ली। हाल ही में जरीना ने लहरें नेटवर्क को इंटरव्यू देते अपने पति के अतीत पर बात की और उनका पक्ष लिया। एक्ट्रेस ने बताया है-
ये भी पढ़ें- Sooraj Pancholi: जिया खान के बाद सूरज पंचोली को फिर मिला प्यार, GF को लेकर कहा- '7 साल से रिलेशनशिप में हूं'
मुझे आदित्य के अफेयर के बारे में पहले से ही पता था। लेकिन मैंने उनसे इन मामलों को लेकर सवाल पूछना जायज नहीं समझा। क्योंकि मुझे सिर्फ इस बात की परवाह थी कि जब भी वह घर पर मौजूद रहता था तो मेरे प्रति उसका व्यवहार कैसा रहता था।
फोटो क्रेडिट- एक्स
मैं हर कीमत पर अपने रिश्ते को बनाए रखने के लिए पूरी तरह से तैयार थी और वो मैंने किया। वह कभी अपमानजनक पति नहीं रहा है। उल्टा मैं ही उनको डांट लेती हूं और मार लेती हूं, वह सच में बेहद प्यारा है। उनकी गर्लफ्रेंड्स ने उन पर आरोप इसलिए लगाए। ताकि जो वो चाहती थीं, वो उनका मिला नहीं।
इन एक्ट्रेसेज के साथ जुड़ा था आदित्य का नाम
बता दें कि ये बयान जरीना वहाब ने आदित्य पंचोली की कथित एक्स गर्लफ्रेंड्स पूजा बेदी और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की तरफ से लगाए गए दुर्व्यवहार के गंभीर आरोपों को लेकर था। बता दें कि कंगना ने साल 2019 ने आदित्य पंचोली पर सार्वजनिक रूप से मारपीट के आरोपों को लेकर पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई थी।
इसके बाद जरीना वहाब ने भी अपने पति के पक्ष में आते हुए कंगना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कराया। इस तरह से जीवन के कठिन समय में जरीना ने अपना पत्नी धर्म खूब निभाया।
ये भी पढ़ें- Aditya Pancholi: इस फिल्म निर्माता ने अभिनेता आदित्य पंचोली के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जानें-क्या है मामला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।