Aditya Pancholi: इस फिल्म निर्माता ने अभिनेता आदित्य पंचोली के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जानें-क्या है मामला
Aditya Pancholi फिल्म निर्माता सैम फर्नांडीस ने मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में बालीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली के खिलाफ एक होटल में कथित तौर पर उन्हें गाली देने धमकाने और मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है। पंचोली ने भी क्रास शिकायत दर्ज कराई है।

मुंबई, एएनआइ। फिल्म निर्माता सैम फर्नांडीस ने मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में बालीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली के खिलाफ एक होटल में कथित तौर पर उन्हें गाली देने, धमकाने और मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है। पंचोली ने भी क्रास शिकायत दर्ज कराई है। बुधवार को यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि इससे पहले बालीवुड एक्टर आदित्य पंचोली और जरीना वहाब ने जिया खान की मां राबिया खान के खिलाफ दिसंबर, 2020 में बांबे हाई कोर्ट की शरण ली थी। सेलेब्रिटी कपल ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर करके राबिया को उनके ख़िलाफ़ मानहानि करने वाली टिप्पणियां करने से रोकने की मांग की थी।
2011 से 2015 के बीच बांबे हाई कोर्ट ने राबिया को तीन बार पंचोली परिवार के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां ना करने का आदेश दिया था। 2017 में राबिया ने बांबे हाई कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत होकर कोई प्रेस रिलीज जारी ना करने और इंटरव्यू ना देने की बात कही थी। पंचोली परिवार के लायर प्रशांत पाटिल की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिसमें उन्होंने कई यू-ट्यूब चैनलों के लिंक, संबंधित समाचारों की कतरनें और सोशल मीडिया पोस्ट को शामिल किया है। याचिका में यह भी कहा गिया है कि राबिया ने फाइट फार जिया नाम से एक ट्विटर एकाउंट बनाया है, जिसके 22 हजार फालोअर्स हैं, जिनसे आपत्तिजनक ट्वीट किए जा रहे हैं। याचिका में कहा गया है कि राबिया उनके क्लाइंट के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक भाषा और भद्दी टिप्पणियों का इस्तेमाल कर रही हैं।
निधन से पहले जिया बालीवुड फिल्मों की उभरती हुई अभिनेत्री थीं। उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ निशब्द, आमिर ख़ान के साथ गजनी और अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल में काम किया था। जिया का मृत शरीर 2013 में उनके आवास पर पंखे से लटका मिला था। सीबीआइ जांच में जिया की सुसाइड की पुष्टि हुई थी, मगर उनकी मां राबिया का आरोप है कि उनका मर्डर हुआ है। इस मामले में आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली मुख्य आरोपी हैं, जो कथित तौर पर उस दौरान जिया को डेट कर रहे थे। 2018 में मुंबई की एक अदालत ने सूरज पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप चार्ज किए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।