'5 दिन में छोड़ देगा', Aditya Pancholi संग शादी के बाद Zarina Wahab को मिले थे ताने, 15 दिन में हुई थी मैरिज
जरीना वहाब और आदित्य पंचोली की शादी को 38 साल हो गए हैं। दोनों फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। हाल ही में जरीना ने 5 साल छोटे आदित्य के साथ अपनी अचानक शादी पहली मुलाकात और इंटरफेथ मैरिज पर मां के रिएक्शन के बारे में दिलचस्प बातें बताई हैं।
एंटरटेनमेटं डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपने सुना है कि कोई कपल पहली मुलाकात के सिर्फ 15 दिन में ही शादी कर ले, थोड़ा अटपटा है लेकिन ऐसा हुआ है। हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा जरीना वहाब (Zarina Wahab) और आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) वो स्टार कपल हैं, जिन्होंने सिर्फ 15 दिन में ही शादी कर ली थी।
जरीना वहाब और आदित्य पंचोली की पहली मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी, जहां दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और उन्होंने शादी कर ली। हाल ही में, जरीना ने आदित्य संग झटपट शादी, फैमिली रिएक्शन समेत अपनी लव लाइफ से जुड़ी बातें बताते हैं।
15 दिन में ही कर ली थी शादी
नयनदीप रक्षित के साथ बातचीत में जरीना वहाब ने आदित्य के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा, "नारी हीरा जी (स्टारडस्ट के पूर्व मालिक) एक फिल्म बना रहे थे। तभी मेरी उनसे मुलाकात हुई। वह बहुत गुड लुकिंग थे लेकिन इससे ज्यादा कुछ नहीं था। फिर एक शॉट था जिसमें उन्हें रोना था। वह इतना रोते रहे कि हमें पैकअप करना पड़ा। जब हम कार में बैठे थे तो मैंने उनका हाथ पकड़ा और कहा, 'मत रोओ।' जैसे ही मैंने उनका हाथ पकड़ा, उन्होंने मेरा हाथ पकड़ लिया और फिर हमने 15 दिनों में शादी कर ली।"
Photo Credit - Instagram
5 साल छोटे आदित्य संग शादी पर जरीना को मिले ताने
जरीना वहाब ने खुलासा किया कि जब उन्होंने आदित्य संग शादी की तो लोगों ने उन्हें ताने दिए कि उन्होंने 5 साल छोटे एक्टर को बहला-फुसला लिया है। बकौल एक्ट्रेस, "वह मुझसे पांच साल छोटा था। जब हमारी शादी हुई तो लोग कहते थे कि उसने इतने खूबसूरत लड़के को फंसाया है, वह उसे पाच दिन या पांच साल में छोड़ देगा। अब इस बात को लगभग 38 साल हो गए हैं।"
यह भी पढ़ें- ‘मैंने वो पहले ही देख लिया था…’ पति Aditya Pancholi और Kangana के अफेयर पर ये क्या बोल गईं जरीना वहाब
इंटरफेथ मैरिज पर मां का रिएक्शन
जरीना वहाब ने यह भी बताया कि इंटरफेथ मैरिज पर उनकी मां का कैसा रिएक्शन था। उन्होंने कहा, ""उन्होंने कुछ नहीं कहा। मेरी फैमिली बहुत ओपन माइ़ंडेड है। मेरी मां ने कहा, 'बेटा वह हिंदू है।' मैंने कहा, 'मां, हिंदू-मुस्लिम सब एक जैसे हैं। आप कहते हैं कि अल्लाह की मर्जी के बिना पत्ता भी नहीं हिल सकता। फिर अल्लाह ने मेरी जिंदगी का इतना बड़ा फैसला ले लिया है। यह फैसला मैंने नहीं लिया, उन्होंने लिया।' इसके बाद उनकी मां ने उन्हें सपोर्ट किया।
Zarina Wahab with Son Suraj Pancholi - Instagram
जरीना वहाब के सास-ससुर भी आदित्य संग उनकी शादी से बहुत खुश थे। उन्होंने अपनी सास को डार्लिंग भी बताया। बता दें कि जरीना और आदित्य के दो बच्चे सना और सूरज हैं।
यह भी पढ़ें- Aditya Pancholi ने लिया बड़ा फैसला, मौत के बाद अपनी बॉडी मेडिकल साइंस को करेंगे दान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।