Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कटरीना कैफ मिडिल क्लास बहू नहीं लगती हैं', डायरेक्टर ने विक्की कौशल की पत्नी के लिए आखिर क्यों कही ऐसी बात?

    Laxman Utekar On Katrina Kaif फिल्म डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की फिल्म जरा हटके जरा बचके सुर्खियों में है। एक लेटेस्ट इंटरव्यू में लक्ष्मण से पूछा गया कि उन्होंने विक्की कौशल के अपोजिट कटरीना कैफ को क्यों नहीं कास्ट किया। जानिए वजह।

    By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Tue, 30 May 2023 01:18 PM (IST)
    Hero Image
    Zara Hatke Zara Bachke Director reveals why he did not cast Katrina Kaif opposite Vicky Kaushal- Photo/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Zara Hatke Zara Bachke: विक्की कौशल और कटरीना कैफ बी-टाउन के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। दोनों ने अभी तक एक साथ स्क्रीन शेयर नहीं किया है। कपल के चाहने वाले उन्हें पर्दे पर एक साथ रोमांस करते हुए देखने के लिए बेकरार हैं। इस बीच जब 'जरा हटके जरा बचके' के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर से पूछा गया कि उन्होंने विक्की कौशल के साथ सारा अली खान की बजाय कटरीना कैफ को क्यों नहीं कास्ट किया? डायरेक्टर ने इसकी वजह बताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्की कौशल (Vicky Kaushal इन दिनों अपनी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में वह सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ दिखाई दे रहे हैं। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। इन दिनों स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में, डायरेक्टर ने मूवी में कटरीना को विक्की के अपोजिट कास्ट न करने पर रिएक्शन दिया है।

    Vicky with wife Katrina- Photo/Instagram

    क्यों 'जरा हटके' में कटरीना को नहीं किया गया कास्ट?

    लक्ष्मण उतेकर ने पीपिंग मून से बात करते हुए बताया कि कटरीना छोटे गांव की हीरोइन नहीं लगती हैं। 'जरा हटके जरा बचके' के डायरेक्टर ने कहा-

    "मेरी भाषा कटरीना को समझ आएगी, तभी कर पाऊंगा। आपको लगता है कि कटरीना कभी स्मॉल टाउन की हीरोइन लगेगी। जब हमें अच्छी स्क्रीप मिलेगी, तब हम जरूर विक्की और कटरीना के साथ काम करेंगे।"

    'मिमी' के डायरेक्टर ने ये भी कहा कि उन्होंने मूवी में इसलिए कटरीना को कास्ट नहीं किया, क्योंकि उन्हें वह मिडिल क्लास बहू नहीं लगती हैं। बकौल लक्ष्मण,

    "इस बार मैं उनके साथ काम नहीं कर पाया, क्योंकि जरा हटके जरा बचके एक अलग स्पेस पर है और मुझे लगता है कि कटरीना का जो औरा है और जो पर्सनैलिटी है, मुझे पर्सनली नहीं लगा कि वो एक मिडिल-क्लास जॉइंट फैमिली की बहू लग सकती हैं। अगर फ्यूचर में ऐसा कुछ बनेगा, जो उन्हें सूट करेगा तो मैं उनके साथ जरूर काम करूंगा।"

    कब रिलीज होगी 'जरा हटके जरा बचके'?

    विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर मूवी 'जरा हटके जरा बचके' 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में विक्की 'कपिल' और सारा 'सौम्या' का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म की कहानी उनके झूठे तलाक के इर्द-गिर्द घूमेगी।