Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zakir Hussain Love Story: विदेशी लड़की से जाकिर हुसैन का इश्क नहीं था आसान, बड़ी मुश्किल से हुई थी दोनों की शादी

    Updated: Mon, 16 Dec 2024 09:43 AM (IST)

    पद्म श्री से सम्मानित महान तबला वादक जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) का 73 साल की उम्र में निधन हो गया है। दुनियाभर में अमिट छाप छोड़ने वाले जाकिर का जाना संगीत जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। वह अपने पीछे अपनी पत्नी एंटोनिया और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। चलिए आपको महान वादक की प्रेम कहानी के किस्से बताते हैं।

    Hero Image
    फिल्मी है जाकिर हुसैन की लव स्टोरी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज तबला वादक जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) का 73 साल की उम्र में गंभीर बीमारी से निधन हो गया है। उन्होंने 73 साल की उम्र में अमेरिका में आखिरी सांस ली। तबला वादक के रूप में जाकिर ने दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान हासिल की थी और पद्म श्री, पद्म विभूषण और पद्म भूषण समेत कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी साल जाकिर हुसैन को 3 ग्रैमी अवॉर्ड्स से नवाजा गया था। बतौर संगीतकार और तबला वादक, लाखों लोग उनके बारे में जानते हैं लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ भी कम दिलचस्प नहीं है। उन्होंने एक विदेशी से शादी की थी, वो भी लव मैरिज। यह शादी सीक्रेट तरीके से हुई थी, क्योंकि तबला वादक की मां को यह शादी मंजूर नहीं थी।

    विदेशी लड़की पर आया था दिल

    संगीत की दुनिया के महारथी उस्ताद अल्ला रक्खा (Alla Rakha) के बड़े बेटे जाकिर हुसैन ने अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाया। वह तबला का ज्ञान लेने के लिए कैलिफोर्निया गए थे। वहां तबला सीखते-सीखते उनके दिल के तार एक विदेशी लड़की के साथ जुड़ गए। 70 के दशक में जाकिर को कैलिफ़ोर्निया के बे एरिया में एक इटैलियन-अमेरिकन लड़की पहली नजर में ही पसंद आ गई थी, उनका नाम था एंटोनिया मिनेकोला (Antonia Minnecola)। 

    यह भी पढ़ें- Zakir Hussain Death: "आपका होना हमारे लिए तोहफा था" Kareena Kapoor से लेकर Ranveer Singh तक सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

    Zakir Hussain wife

    Zakir Hussain with wife Antonia- Instagram

    घंटों क्लास के बाहर किया इंतजार

    जिस एकेडमी में जाकिर तबला वादन की ट्रेनिंग लेने गए थे, वहीं एंटोनिया कथक सीख रही थीं। शुरू-शुरू में एंटोनिया, जाकिर के साथ रिलेशनशिप शुरू करने में झिझक रही थीं, लेकिन तबला वादक भी जिद्दी थे। जब तक एंटोनिया मानी नहीं, तब तक वह उनके पीछे पड़े रहे और हर रोज क्लास के बाहर उनका इंतजार करते रहे। आखिरकार उन्होंने जाकिर को एक चांस दिया और डेटिंग के बाद बात शादी तक पहुंची।

    शादी में आई थी कई अड़चन

    जाकिर हुसैन और एंटोनिया की शादी में कई बाधाएं आईं। एंटोनिया के पिता जाकिर संग उनकी शादी के पक्ष में नहीं थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि संगीतकार की कमाई का जरिया नहीं है। हालांकि, बाद में वह मान गए। फिर आई जाकिर के परिवार में दिक्कत। तबला वादक के पिता और संगीतकार अल्ला रक्खा तो उनकी शादी से खुश थे, लेकिन मां नहीं मान रही थीं।

    Zakir Hussain with wife

    Zakir Hussain with wife Antonia- Instagram

    सिमी गरेवाल के साथ बातचीत में जाकिर ने बताया कि वह परिवार में पहले थे, जिनकी दूसरी कास्ट में शादी हो रही थी, जिसके चलते मां शादी के खिलाफ थीं। उनके पिता ने उनकी शादी बिना मां को बताए कराई थी। शादी के बाद उनकी मां को यह बात पता चली और वह बहुत नाराज हुई थीं। कई सालों बाद उन्होंने एंटोनिया को बहू के रूप में स्वीकार किया था। जाकिर और एंटोनिया की दो बेटियां हैं।

    यह भी पढ़ें- Zakir Hussain Death: कई दिनों से चल रहा था जाकिर हुसैन का इलाज, इस गंभीर बीमारी से थे पीड़ित