Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zakir Hussain Death: कई दिनों से चल रहा था जाकिर हुसैन का इलाज, इस गंभीर बीमारी से थे पीड़ित

    Updated: Mon, 16 Dec 2024 07:30 AM (IST)

    मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन (Zakir Hussain Death) अब इस दुनिया में नहीं रहे। बीती शाम को ही जाकिर के निधन की खबरें सोशल मीडिया पर फैल गई थीं। हालांकि परिवार ने उनके निधन की खबर को खारिज कर दिया था। अब सोमवार की सुबह परिवार ने जाकिर के निधन की जानकारी साझा की है। उनका अमेरिका में इलाज चल रहा था।

    Hero Image
    तबला वादक जाकिर हुसैन का हुआ निधन। फोटो क्रेडिट- एक्स

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तबला को वैश्विक मंच पर ले जाने वाले दिग्गज तबला वादक जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने 73 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। वह पिछले दो हफ्ते से सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल में भर्ती थे। बीती शाम को ही उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही थी। परिवार वालों ने उनके अच्छे सेहत की दुआ मांगी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीती रात जाकिर हुसैन की हालत बिगड़ गई थी और उन्हें ICU में भर्ती कराना पड़ गया था। सोशल मीडिया पर खबरें तेजी से वायरल हुईं कि महान तबला वादक इस दुनिया में नहीं रहे। हालांकि, परिवार ने तुरंत स्टेटमेंट जारी कर उनके निधन की अफवाहों को खारिज कर दिया था और कहा था कि वह जिंदा हैं और आईसीयू में हैं। अब एक दुखभरी खबर के साथ सोमवार की सुबह हुई। 

    जाकिर हुसैन का हुआ निधन

    सोमवार की सुबह परिवार ने इंडिया टुडे को दिए बयान में जाकिर हुसैन के निधन की पुष्टि की है। परिवार ने कहा-

    दुनिया के सबसे महान संगीतकारों में से एक जाकिर हुसैन का 73 वर्ष की उम्र में सैन फ्रांसिस्को में इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस से निधन हो गया। वह अपने पीछे एक असाधारण विरासत छोड़ गए हैं, जिसे विश्व भर के असंख्य संगीत प्रेमी संजोकर रखेंगे, जिसका प्रभाव आने वाली पीढ़ियों तक रहेगा।

    यह भी पढ़ें- Zakir Hussain: पद्म विभूषण तबला वादक जाकिर हुसैन की हालत गंभीर, रिश्तेदार बोले- उनके लिए दुआ करें

    12 साल की उम्र में शुरू किया था करियर

    जाकिर हुसैन दिग्गज संगीतकार उस्ताद अल्ला रक्खा के बड़े बेटे थे। 9 मार्च 1951 में जन्मे जाकिर अपने पिता के नक्शेकदम पर चले और संगीत की दुनिया में कदम रखा। मात्र 12 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला म्यूजिक एल्बम लिविंग इन द मैटेरियल वर्ल्ड लेकर आए थे। संगीत की दुनिया में उन्हें सबसे ज्यादा तबला वादक के रूप में पहचाना गया। 

    Zakir Hussain photo

    जाकिर हुसैन के अवॉर्ड्स

    जाकिर हुसैन ने अपनी काबिलियत के दम पर सिर्फ नेशनल नहीं, बल्कि इंटरनेशनल अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे। उन्होंने विदेशों में तबला को एक अलग पहचान दिलाई। चलिए उनके अवॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं...

    • पद्म विभूषण
    • पद्म भूषण
    • तीन ग्रैमी अवॉर्ड्स
    • पद्म श्री

    जाकिर हुसैन के परिवार की बात करें तो उन्होंने साल 1978 में फिल्म प्रोड्यूसर एंटोनिया मिननेकोला से शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं- इजाबेला कुरेशी और अनीषा कुरेशी। एंटोनिया मिननेकोला इटैलियन-अमेरिकन हैं।

    यह भी पढ़ें- Grammy Awards 2024: सुकून से भरी है पश्तो की एक-एक धुन, जानिए ग्रैमी अवॉर्ड विनर जाकिर हुसैन के गाने का मतलब