जब Zakir Hussain को मिला था सबसे 'सेक्सी मैन' का खिताब, अमिताभ बच्चन को दी थी मात
Zakir Hussain Died पद्म विभूषण तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की पुष्टि उनके परिवार की तरफ से कर दी गई है। शास्त्रीय संगीत के सरताज की तबीयत बीते दिनों से ठीक नहीं चल रही थी जिसके चलते उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनसे जुड़े तमाम किस्से सामने आ रहे हैं उनमें से एक वह है जब जाकिर हुसैन को सबसे सेक्सी मैन चुना गया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय संगीत के सरताज तबला वादक जाकिर हुसैन (Zakir Hussain Death) का देर रात निधन हो गया है। उनके परिवार की तरफ से इस मामले की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है। लंबे वक्त से जाकिर फेंफडों की गंभीर बीमारी इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस से जूझ रहे थे, जिसकी वजह से हाल ही में उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उन्हें अमेरिका के सेन फ्रैंसिको के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जहां उन्होंने 73 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जाकिर हुसैन ने एक बार सबसे सेक्सी मैन प्रतियोगिता के मामले में हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को हराया था।
जाकिर हुसैन ने दी थी अमिताभ बच्चन को मात
हैंडसेम लुक, घुंघराले बाल और कुर्ता पजामा का ट्रेडिशनल ड्रेसकोड जाकिर हुसैन की पहचान थी। समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार साल 1994 में भारतीय पत्रिका जेंटलमैन की तरफ से जाकिर को सबसे सेक्सी मैन चुना गया था।
ये भी पढ़ें- Zakir Hussain Death: कई दिनों से चल रहा था जाकिर हुसैन का इलाज, इस गंभीर बीमारी से थे पीड़ित
फोटो क्रेडिट- एक्स
इस मामले में उन्होंने सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को पीछे छोड़ा था। इस पर जाकिर ने कहा था मैगजीन के लोग मुझसे मिलने आए थे और वेस्टर्न ड्रेसकोड (कोट पैंट) पहन कर मैगजीन के लिए फोटोशूट की मांग की थी। क्योंकि उनको भी ये यकीन नहीं हो रहा था कि मुझे अमिताभ बच्चन से ज्यादा वोट कैसे मिल गए।
फोटो क्रेडिट- एक्स
इस तरह से जाकिर हुसैन ने 30 साल पहले एक खास उपलब्धि हासिल की थी। बेशक आज जाकिर हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन शास्त्रीय संगीत की दुनिया में उनके अहम योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। तबले पर जिस तरह से उनकी उंगलियों का जादू चलता था, उसकी धुन हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेगी।
ग्रैमी से पद्म विभूषण पुरस्कार जाकिर के रहे नाम
संगीत की दुनिया में जाकिर हुसैन का नाम नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर लोकप्रिय था। उन्होंने 1973 से लेकर 2007 तक बतौर संगीतकार एक्टिव करियर के दौरान कई प्रचलित पुरस्कारों को अपने नाम किया था, जो इस प्रकार हैं-
भारतीय पुरस्कार-
-
पद्म श्री (1988)
-
पद्म भूषण (2002)
-
पद्म विभूषण (2023)
इंटरनेशनल अवॉर्ड के मामले में जाकिर हुसैन को करीब 3 ग्रैमी अवॉर्ड्स से अलग-अलग सालों में नवाजा गया था। बता दें कि महज 12 साल की उम्र में जाकिर ने संगीत की दुनिया में कदम रखा लिया था, जहां बतौर संगीतकार उनकी पारी लंबे अरसे तक जारी रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।